गुमलाः सिलाफारी स्थित नदी पर पुल निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य कर रही कंपनी को टीएसपीसी ने चेतावनी दी है और कहा है कि काम बंद कर दें. इसके साथ ही निर्माण स्थल पर खड़ी रोलर मशीन को आग के हवाले कर दिया. निर्माण स्थल पर अपराधियों ने पोस्टर चिपकाकर काम बंद करने की चेतावनी दी है.
यह भी पढ़ेंःचतरा में टीएसपीसी नक्सलियों को पुलिस का बड़ा झटका, तीन सिलेंडर बम के साथ कमांडर गिरफ्तार
रोलर के ड्राइवर ने बताया है कि रविवार की शाम काम पूरा करने के बाद रोलर मशीन को खड़ा कर घर चला गया. लेकिन सोमवार की सुबह काम करने पहुंचा तो रोलर में आग लगा था. इस घटना की सूचना पुलिस को दी. उन्होंने कहा कि एक पोस्टर भी चिपका हुआ था, जिसपर तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीपीएससी) के जोनल सचिव मनीष जी के नाम पर जारी किया गया था.
पोस्टर पर लिखा था कि 7 जुलाई से अगले आदेश तक काम बंद रहेगा. काम चालू करने से पहले संगठन से बात करना होगा, अन्यथा फौजी कार्रवाई की जायेगी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. वहीं, इस घटना के बाद पुल निर्माण में लगे मजदूर दहशत में हैं.