गुमलाः गुमला बाईपास के समीप बुधवार की देर रात पुल से गुजरने के दाैरान एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया (Road Accident in Gumla). जिसमें ट्रैक्टर के चालक और खलासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान सोहर नेतरहाट निवासी गणेश कवंर (45) और हुटाप डूमरी निवासी छोटेलाल खेरवार (18) के रूप में की गई है.
जेसीबी के माध्यम से काफी मशक्कत के बाद शव और ट्रैक्टर को निकाला जा सकाः वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद गुरुवार की अहले सुबह पुलिस घटना स्थल पहुंची और जेसीबी से काफी मशक्कत के बाद शव और ट्रैक्टर को निकाला. पुलिस शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल गुमला ले गई. जहां गुरुवार दोपहर पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया.
पुल से लगभग 30 फीट नीचे गड्ढे में ट्रैक्टर सहित गिरे थे चालक और खलासीः इस संबंध में मृतक के परिजन रबिन्द्र, जगतु, रितेश, गुंजन व राहुल ने बताया कि गणेश कवंर रोड निर्माण का सामान लेकर जा रहा था. इसी दौरान अनियंत्रित होकर पुल से लगभग 30 फीट नीचे गड्ढे में ट्रैक्टर सहित गिर गया. वहीं मामले की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए. अस्पताल में शव को देख कर दहाड़ मार कर रोने लगे.
ज्यादातर सड़क हादसे चालक के नशे में रहने की वजह से होते हैंः वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि बाईपास पर आए दिन सड़क हादसे (Road Accident in Gumla) होते हैं. ज्यादातर मामलों में चालक के नशे में होने की बात सामने आती है. वहीं कई बार ओवरस्पीड की वजह से दुर्घटनाएं होती है. इस पर पुलिस को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके.