ETV Bharat / state

Gumla News: टोटो चौक के नाम बदलने की पहल शुरू, आंजन धाम चौक के नाम से होगा अब विकसित

गुमला के टोटो चौक को अब आंजन धाम चौक के नाम से जाना जाएगा. इसकी पहल शुरू हो चुकी है. इस बारे में उपायुक्त सुशांत गौरव ने प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है.

आंजन धाम चौक
आंजन धाम चौक
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 10:27 AM IST

गुमला: टोटो चौक का नाम बदलकर आंजन धाम चौक करने की पहल शुरू हो चुकी है. जल्द ही टोटो चौक को आंजन धाम चौक के नाम से जाना जाएगा. उपायुक्त सुशांत गौरव ने इस बारे में एक प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. नाम बदलने की सरकारी प्रक्रिया जल्द ही की जाएगी. उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल के तहत किए गए कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की गई. इस बैठक में डीसी ने टोटो चौक का नाम बदलकर आंजन धाम चौक के नाम से विकसित करने पर जोर दिया है.

यह भी पढ़ें: Hanuman Jyanti 2023: भगवान हनुमान की जन्मभूमि आंजन धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़, सामूहिक हनुमान चालीसा का किया गया आयोजन

कार्यपालक अभियंता ने कार्यों की दी जानकारी: इस दौरान पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने सभी कार्यों की जानकारी दी. पथ चौड़ीकरण से संबंधित घाघरा सिसई रोड (28.039 किमी) का कार्य पूरा हो चुका है. वहीं छारदा पीडब्ल्यूडी रोड से पुषो पीडब्ल्यूडी रोड जो भुर्षो, पहामु, कोटारी, बोरो, पकारिया रोड से हो कर गुजरती है, उसका भी काम पूरा हो चुका है.

पथ मरम्मती के तहत सिसई थाना से सिसई घुघरा रोड (4.483 किलो मीटर), बनालात से जमटी रोड (5.96 किलो मीटर) का भी काम पूरा हो चुका है. राइडिंग गुणवत्ता कार्यक्रम में सुधार (IRQP) के तहत भरनो ब्लॉक चौक (एनएच 23) से चट्टी रोड (0.00 किलो मीटर से 11.600 किलोमीटर) की दूरी का काम पूरा हो चुका है. साथ ही नेतरहाट आवासीय विद्यालय (2.300 किलो मीटर) के पीसीसी और पेवर ब्लॉक संबंधित काम भी पूरा किया जा चुका है.
इसके अलावा कई काम चालु हैं, जो जल्द ही पूरा होंगे, साथ ही कई कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी.

यह भी पढ़ें: आरकेडी कंस्ट्रक्शन पर 1.30 करोड़ का जुर्माना, गुमला रांची एनएच 23 चौड़ीकरण के दौरान बरती थी अनियमितता

इसके अलावा उपायुक्त ने माझा टोली चौक में आवश्यक सुधार के काम के लिए वहां की व्यवस्थाओं का आंकलन करने के बाद प्रस्ताव की मांग की है. इसके साछ ही उपायुक्त ने पूरा हुए सभी योजनाओं की गुणवत्ता की जांच के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया है.

गुमला: टोटो चौक का नाम बदलकर आंजन धाम चौक करने की पहल शुरू हो चुकी है. जल्द ही टोटो चौक को आंजन धाम चौक के नाम से जाना जाएगा. उपायुक्त सुशांत गौरव ने इस बारे में एक प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. नाम बदलने की सरकारी प्रक्रिया जल्द ही की जाएगी. उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल के तहत किए गए कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की गई. इस बैठक में डीसी ने टोटो चौक का नाम बदलकर आंजन धाम चौक के नाम से विकसित करने पर जोर दिया है.

यह भी पढ़ें: Hanuman Jyanti 2023: भगवान हनुमान की जन्मभूमि आंजन धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़, सामूहिक हनुमान चालीसा का किया गया आयोजन

कार्यपालक अभियंता ने कार्यों की दी जानकारी: इस दौरान पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने सभी कार्यों की जानकारी दी. पथ चौड़ीकरण से संबंधित घाघरा सिसई रोड (28.039 किमी) का कार्य पूरा हो चुका है. वहीं छारदा पीडब्ल्यूडी रोड से पुषो पीडब्ल्यूडी रोड जो भुर्षो, पहामु, कोटारी, बोरो, पकारिया रोड से हो कर गुजरती है, उसका भी काम पूरा हो चुका है.

पथ मरम्मती के तहत सिसई थाना से सिसई घुघरा रोड (4.483 किलो मीटर), बनालात से जमटी रोड (5.96 किलो मीटर) का भी काम पूरा हो चुका है. राइडिंग गुणवत्ता कार्यक्रम में सुधार (IRQP) के तहत भरनो ब्लॉक चौक (एनएच 23) से चट्टी रोड (0.00 किलो मीटर से 11.600 किलोमीटर) की दूरी का काम पूरा हो चुका है. साथ ही नेतरहाट आवासीय विद्यालय (2.300 किलो मीटर) के पीसीसी और पेवर ब्लॉक संबंधित काम भी पूरा किया जा चुका है.
इसके अलावा कई काम चालु हैं, जो जल्द ही पूरा होंगे, साथ ही कई कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी.

यह भी पढ़ें: आरकेडी कंस्ट्रक्शन पर 1.30 करोड़ का जुर्माना, गुमला रांची एनएच 23 चौड़ीकरण के दौरान बरती थी अनियमितता

इसके अलावा उपायुक्त ने माझा टोली चौक में आवश्यक सुधार के काम के लिए वहां की व्यवस्थाओं का आंकलन करने के बाद प्रस्ताव की मांग की है. इसके साछ ही उपायुक्त ने पूरा हुए सभी योजनाओं की गुणवत्ता की जांच के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.