ETV Bharat / state

Road Accident in Gumla: गुमला में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार तीन युवकों की मौत - गुमला न्यूज

गुमला में भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई. तीनों युवक एक बाइक पर तेज रफ्तार से गुमला की ओर आ रहे थे.

Road Accident in Gumla
Concept Image
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 7:35 PM IST

गुमला: जिला के जसपुर-छत्तीसगढ़ मार्ग में भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. घटना करौंदी तेज अस्पताल के समीप युवकों की बाइक अनियंत्रित होने से हुई. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद उसे फौरन सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: Road Accident in Seraikela: यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, मौके पर बच्चे की मौत, 7 यात्री घायल

तेज रफ्तार से आ रहे थे एक बाइक पर तीन युवक: बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम 4 बजे के करीब घाटोटोली की ओर से एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर गुमला की ओर तेज रफ्तार से आ रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक ऑल्टो कार से साइड लेने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे एक घर की मरम्मत के लिए रखे गए ईंट के ढेर से जा टकराई. बाइक पर सवार युवकों के नाम आकाश बेग, कुलदीप खलखो और अमन बेग बताए जा रहे हैं. इस हादसे में आकाश बेग, कुलदीप खलखो सहित तीनों के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोट लगी.

तीसरे घायल को रिम्स भेजने की थी तैयारी: स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में तीनों को एक ऑटो से सदर अस्पताल गुमला लाया गया, जहां चिकित्सकों ने आकाश बेग और कुलदीप खलखो को मृत घोषित कर दिया. जबकि अमन बेग की स्थिति गंभीर बनी हुई थी, जिसे डॉक्टर रिम्स भेजने की बात कर रहे थे. लेकिन कुछ देर में ही अमन बेग की भी मौत हो गई. खबर लिखे जाने तक किसी के परिजन नहीं पहुंचे थे. वहीं मजदूर नेता जुमन खान ने इस घटना में मरने वालों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

गुमला: जिला के जसपुर-छत्तीसगढ़ मार्ग में भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. घटना करौंदी तेज अस्पताल के समीप युवकों की बाइक अनियंत्रित होने से हुई. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद उसे फौरन सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: Road Accident in Seraikela: यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, मौके पर बच्चे की मौत, 7 यात्री घायल

तेज रफ्तार से आ रहे थे एक बाइक पर तीन युवक: बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम 4 बजे के करीब घाटोटोली की ओर से एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर गुमला की ओर तेज रफ्तार से आ रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक ऑल्टो कार से साइड लेने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे एक घर की मरम्मत के लिए रखे गए ईंट के ढेर से जा टकराई. बाइक पर सवार युवकों के नाम आकाश बेग, कुलदीप खलखो और अमन बेग बताए जा रहे हैं. इस हादसे में आकाश बेग, कुलदीप खलखो सहित तीनों के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोट लगी.

तीसरे घायल को रिम्स भेजने की थी तैयारी: स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में तीनों को एक ऑटो से सदर अस्पताल गुमला लाया गया, जहां चिकित्सकों ने आकाश बेग और कुलदीप खलखो को मृत घोषित कर दिया. जबकि अमन बेग की स्थिति गंभीर बनी हुई थी, जिसे डॉक्टर रिम्स भेजने की बात कर रहे थे. लेकिन कुछ देर में ही अमन बेग की भी मौत हो गई. खबर लिखे जाने तक किसी के परिजन नहीं पहुंचे थे. वहीं मजदूर नेता जुमन खान ने इस घटना में मरने वालों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.