गुमला: बसिया प्रखंड के तुरीबीरा गांव में खेल-खेल में एक तीन साल के बच्चे ने सूखे पत्तों में आग लगा दी. बच्चा खुद भी आग की चपेट आ गया और झुलसने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई. बच्चे को रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया. परिजन बच्चे को कहीं और ले जाते इससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया. वह चार बहनों का इकलौता भाई था.
यह भी पढ़ें: बेफिक्र सफर कीजिए 'सहेली' के साथ..महिलाओं के लिए सुरक्षित हुई रेल यात्रा, 'नन्हें फरिश्ते' योजना को लगे पंख
बहन के साथ खेल रहा था
मिली जानकारी के मुताबिक तुरीबीरा गांव में सामेल खड़िया का बेटा मारियानुस खड़िया अपनी छोटी बहन के साथ बगान में खेल रहा था. इसी दौरान उसने सूखे पत्तों में आग लगा दी. आग तेजी से फैल गई और देखते ही देखते बच्चा भी आग की चपेट में आ गया. जब तक परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली तक तक वह बुरी तरह झुलस गया था.
बच्चे की मां शानियारो खड़ियाईन ने बताया कि घर से कुछ ही दूर स्थित बागान दोनों बच्चे खेल रहे थे. अचानक रोने की आवाज सुनाई दी. बाहर निकलकर देखा तो बच्चा बुरी तरह झुलस गया था. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.