गुमलाः जिले में शुक्रवार की रात अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. जिनमें दो लोगों की स्थिति गंभीर है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई बाइकः पहली घटना गुमला जिले के पालकोट थाना क्षेत्र के पतराटोली गांव के समीप शुक्रवार की रात लगभग 9:00 बजे के आसपास हुई. जिसमें खड़े ट्रक को पीछे से बाइक ने टक्कर मार दी. जिसमें घटना स्थल पर ही दो युवकों की मौत हो गई है. जबकि बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए हैं. इन दोनों युवकों की भी स्थिति गंभीर है. समाजसेवी कमलेश बारला ने दोनों युवकों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से दोनों युवकों को रांची के रिम्स रेफर कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अवर निरीक्षक संदीप राज घटना स्थल पहुंचे और मृतकों की पहचान में जुट गए हैं.
अस्पताल में डॉक्टर थे नदारदः इधर, जब लोग घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे तो उस वक्त अस्पताल में कोई डॉक्टर नहीं था. अस्पताल में मौजूद नर्स ने घायलों की महरम-पट्टी कर सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. बता दें कि अस्पताल में डॉक्टर के नहीं रहने की शिकायत आए दिन सामने आती है. डॉक्टर के नहीं रहने के कारण अक्सर घायलों को अपनी जान गंवानी पड़ती है. इधर, मृतकों की पहचान करने में पुलिस और ग्रामीण लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि एक ही बाइक पर सवार होकर चार युवक जा रहे थे. इस क्रम में बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई.
ऑटो पलटने से एक की मौत, चार घायलः वहीं दूसरी घटना शुक्रवार रात को गुमला के बिशनपुर थाना क्षेत्र के सालाम नवाटोली मोड़ पर हुई. जहां एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें बिरसा नगेसिया (40) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गुजी देवी, देहलदाग गांव निवासी रामजतन खेरवार, प्रभा देवी और सोमारी देवी घायल हो गए. सभी घायलों को प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र बिशनपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जबकि मृतक के शव को पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शनिवार को सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.
हर साल दिसंबर के अंत में सड़क दुर्घटनाओं में हो जाता है इजाफाः गौरतलब हो कि आए दिन गुमला में सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. खासकर 25 दिसंबर और नए साल से पूर्व सड़क दुर्घटनाएं काफी तेजी से बढ़ जाती हैं. ज्यादातर हादसे नशे में वाहन चलाने के कारण होते हैं.
ये भी पढ़ें-
गुमला में सड़क हादसे में दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
गुमला में बस-ऑटो में टक्कर में 1 की मौत, 11 की स्थिति गंभीर
नेतरहाट घाटी में खाई में गिरा ट्रक, दो लोगों की मौत, पांच घायल