गुमलाः डुमरी प्रखंड के हुटाप गांव में सीताराम साहू द्वारा ईंट भट्ठा (Brick kiln in Gumla) संचालित किया जा रहा है. इस ईंट भट्ठा में बुधवार की शाम बड़ा हादसा हुआ, जिसमें तीन मजदूरों की दबकर मौत हो गई. इसमें चंदावल गांव के विजय मुंडा, हुटाप गांव की अनीता देवी और हीरामुनी कुमारी शामिल हैं. इसके साथ ही कई मजदूर घायल हैं. आक्रोशित ग्रामीणों ने ईंट भट्ठा संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ेंः गुमला में ईंट भट्टा हादसा, तीन की मौत, कई घायल
ईंट भट्ठा से एक ट्रैक्टर पर कुछ मजदूर ईंट लोड कर रहे थे. इसी दौरान ईंट भट्ठा की दीवार मजदूरों के ऊपर गिर गया. इस घटना में कई मजदूर दब गए. घटना के बाद ईंट भट्ठा में काम करने वाले मजदूरों ने बचाव कार्य में जुट गए. लेकिन मजदूरों को निकालने में थोड़ी देरी हो गई. हालांकि, घायल मजदूरों को इलाज के लिए रांची रिम्स ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही तीनों मजदूरों की मौत हो गयी. इसके बाद तीनों शवों को आधे रास्ते से गांव वापस लाया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भट्ठा की दीवार गिरा तो अफरा तफरी मच गयी. दीवार गिरने के बाद काम करने वाले मजदूर कुछ समझ नहीं पाया. धूल कम हुआ तो ईंट हटाकर मजदूरों की तलाश की तो तीन मजदूर घायल मिले. इन तीनों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महुआडाड़ के रहने वाले सीताराम साहू लंबे समय से हुटाप गांव में अवैध ईंट भट्ठा संचालन कर रहे हैं. गुरुवार की सुबह थाना प्रभारी पहुंचे और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा. थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.