गुमला: चीन के वुहान में कोरोना का संक्रमण शुरू हुआ था और अब पूरी दुनिया में इसका प्रभाव बढ़ रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनिया के 186 देशों में कोरोना वायरस पहुंचा है. लेकिन गुमला में लॉकडाउन बेअसर दिख रहा है. जिले के बाजार खुले दिखे और खरीदारी करते लोग नजर आए.
कोरोना वायरस से लाखों लोग पीड़ित
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से लाखों लोग पीड़ित हैं. यह ऐसा वायरस है जो केवल इससे पीड़ित मरीज के संपर्क में आने से फैलता है. कोविड-19 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर बीते 22 मार्च को पूरे भारत में जनता कर्फ्यू लगाया गया था और इसका असर भी देशभर में देखने को मिला.
कई राज्यों में लॉकडाउन
वहीं, कोरोना वायरस बढ़ते मामलों को देखते हुए 22 राज्यों के 75 जिलों में लॉकडाउन लागू किया गया है. इंडियन मेडिकल रिसर्च एसोसिएशन के मुताबिक कोविड-19 के 415 मामलों की पुष्टि हुई है.
वायरस के रोकथाम के लिए बैठक
हेमंत सरकार ने भी वायरस के रोकथाम के लिए बीती रात राज्य के उच्च अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की थी और उसके बाद झारखंड में भी अगले 31 मार्च तक पूर्णतया तालाबंदी करने की घोषणा कर दी.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर में नहीं दिख रहा लॉकडाउन का असर, ट्रैफिक पुलिस कर रही जागरूक
हालांकि लॉकडाउन के दौरान आकस्मिक सेवाओं को छोड़कर राज्य सरकार के सभी कार्यालय बंद रखने और सभी पदाधिकारी और कर्मी को अपने घर से सरकारी कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश दिया. बंद के दौरान सभी दुकानें व्यावसायिक प्रतिष्ठान, कार्यालय, फैक्ट्री, गोदाम, साप्ताहिक हाट बाजार आदि की संपूर्ण गतिविधियों को बंद करने का निर्देश सरकार ने दिया है. इसके साथ ही सभी प्रकार के निर्माण कार्यों को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का निर्देश भी जारी किया गया है.