ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले सावधान! पुलिस ने दी ये चेतावनी - गुमला के नए एसपी मीडिया से हुए रूबरू

गुमला के नए एसपी हरदीप ने मीडिया से रूबरू होते हुए सोशल मीडिया में अफवाह फैलानेवालों को चेतावनी दी है. इसके साथ ही अफवाह फैलने की सूचना पुलिस को देने की अपील लोगों से की है. उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी से सभी को मिलकर निपटना है.

hardeep, हरदीप
हरदीप, एसपी
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 7:06 PM IST

गुमला: जिले में इन दिनों कोरोना वायरस के कारण किए गए लॉकडाउन के दौरान कई तरह की अफवाहें उड़ रही है. जिस वजह से सामाजिक दूरियां बढ़ रही है और लोग एक-दूसरे के खिलाफ आमने-सामने आ जा रहे हैं. ऐसे में जिले में नव पदस्थापित एसपी हरदीप ने मीडिया से रूबरू होते हुए सोशल मीडिया में अफवाह फैलानेवालों को चेतावनी दी है. इसके साथ ही अफवाह फैलने की सूचना पुलिस को देने की अपील लोगों से की है.

बातचीत करते एसपी

सख्त रवैया अपनाएगी पुलिस
जिले के नव पदस्थापित एसपी ने कहा सिसई प्रखंड मुख्यालय में अफवाह फैलने के कारण दो गुटों के बीच मारपीट हुआ था. इसमें एक व्यक्ति की जान चली गई थी. उस घटना के बाद जिले में अफवाह का खेल चल रहा था, इसके रोकथाम के लिए गुमला पुलिस काम कर रही है. सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रम फैलाने वाले मैसेज कर रहे हैं, ऐसे ग्रुप को चिन्हित किया गया है. इसी के तहत 30 लोगों को बुलाकर पूछताछ की गई है सभी का प्रोफाइल बनाया गया है. उसमें से कुछ लोगों का मोबाइल फोन को इंक्वायरी के लिए सीज करके रखा गया है, इस इंक्वायरी के बाद लोगों के द्वारा जो भी गलत कार्य किया गया है उनके खिलाफ एफआईआर किया जाएगा. यही नहीं जो लोग सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट किए हो और उसे मिटा भी दिए हों तो भी उनका जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें- भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती, राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि

अफवाह फैलानेवाले 32 लोगों पर एफआईआर दर्ज
एसपी ने कहा कि कोरोना को लेकर लॉकडाउन किया गया है. उसका उल्लंघन करते हुए जो लोग बाहर निकल रहे हैं, साथ ही रात में कुछ लड़कों के द्वारा जमवाड़ा भी किया जा रहा है. ये लोग पुलिस को देखते ही भाग जाते हैं, ऐसे लोगों को चिन्हित करने के लिए हर जगह पुलिस को रखा जा रहा है. आजकल यह भी देखा जा रहा है कि ग्रामीण इलाकों में रात होते ही कुछ लोग सड़कों पर निकलकर हंगामा करते हैं उन्हें भी चिन्हित किया जा रहा है . इस मामले में टाउन थाना में एक दिन पूर्व 10 लोगों और सिसई थाना में 22 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. इन लोगों के खिलाफ डीएम एक्ट के तहत लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाला सेक्शन में एफआईआर किया जा रहा है.

जनता से अपील
एसपी ने कहा कि गुमला जिले की जनता को यह अपील करना चाहता हूं कि कोरोना वायरस के दिन में धीरे-धीरे फैल रहा है, ऐसे में आप लोग अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए सबसे बढ़िया तरीका है कि आप अपने घर में रहिए अगर किसी प्रकार का कोई अफवाह उड़ रहा हैं तो ऐसे में आप जितना जल्दी हो सके अपने नजदीकी थाना में इसकी सूचना दें या किसी भी पुलिस पदाधिकारी को सीधे फोन कर जानकारी दे सकते हैं. जो भी अफवाह है उसे रोकने के लिए पुलिस सक्षम है साथ में सोशल मीडिया के माध्यम से जो लोग भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं वैसे लोगों को सचेत करना चाहूंगा कि आप इसे तत्काल बंद कर दें पुलिस चिन्हित करते हुए ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है.

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले सावधान! पुलिस ने दी ये चेतावनी

गुमला: जिले में इन दिनों कोरोना वायरस के कारण किए गए लॉकडाउन के दौरान कई तरह की अफवाहें उड़ रही है. जिस वजह से सामाजिक दूरियां बढ़ रही है और लोग एक-दूसरे के खिलाफ आमने-सामने आ जा रहे हैं. ऐसे में जिले में नव पदस्थापित एसपी हरदीप ने मीडिया से रूबरू होते हुए सोशल मीडिया में अफवाह फैलानेवालों को चेतावनी दी है. इसके साथ ही अफवाह फैलने की सूचना पुलिस को देने की अपील लोगों से की है.

बातचीत करते एसपी

सख्त रवैया अपनाएगी पुलिस
जिले के नव पदस्थापित एसपी ने कहा सिसई प्रखंड मुख्यालय में अफवाह फैलने के कारण दो गुटों के बीच मारपीट हुआ था. इसमें एक व्यक्ति की जान चली गई थी. उस घटना के बाद जिले में अफवाह का खेल चल रहा था, इसके रोकथाम के लिए गुमला पुलिस काम कर रही है. सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रम फैलाने वाले मैसेज कर रहे हैं, ऐसे ग्रुप को चिन्हित किया गया है. इसी के तहत 30 लोगों को बुलाकर पूछताछ की गई है सभी का प्रोफाइल बनाया गया है. उसमें से कुछ लोगों का मोबाइल फोन को इंक्वायरी के लिए सीज करके रखा गया है, इस इंक्वायरी के बाद लोगों के द्वारा जो भी गलत कार्य किया गया है उनके खिलाफ एफआईआर किया जाएगा. यही नहीं जो लोग सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट किए हो और उसे मिटा भी दिए हों तो भी उनका जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें- भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती, राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि

अफवाह फैलानेवाले 32 लोगों पर एफआईआर दर्ज
एसपी ने कहा कि कोरोना को लेकर लॉकडाउन किया गया है. उसका उल्लंघन करते हुए जो लोग बाहर निकल रहे हैं, साथ ही रात में कुछ लड़कों के द्वारा जमवाड़ा भी किया जा रहा है. ये लोग पुलिस को देखते ही भाग जाते हैं, ऐसे लोगों को चिन्हित करने के लिए हर जगह पुलिस को रखा जा रहा है. आजकल यह भी देखा जा रहा है कि ग्रामीण इलाकों में रात होते ही कुछ लोग सड़कों पर निकलकर हंगामा करते हैं उन्हें भी चिन्हित किया जा रहा है . इस मामले में टाउन थाना में एक दिन पूर्व 10 लोगों और सिसई थाना में 22 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. इन लोगों के खिलाफ डीएम एक्ट के तहत लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाला सेक्शन में एफआईआर किया जा रहा है.

जनता से अपील
एसपी ने कहा कि गुमला जिले की जनता को यह अपील करना चाहता हूं कि कोरोना वायरस के दिन में धीरे-धीरे फैल रहा है, ऐसे में आप लोग अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए सबसे बढ़िया तरीका है कि आप अपने घर में रहिए अगर किसी प्रकार का कोई अफवाह उड़ रहा हैं तो ऐसे में आप जितना जल्दी हो सके अपने नजदीकी थाना में इसकी सूचना दें या किसी भी पुलिस पदाधिकारी को सीधे फोन कर जानकारी दे सकते हैं. जो भी अफवाह है उसे रोकने के लिए पुलिस सक्षम है साथ में सोशल मीडिया के माध्यम से जो लोग भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं वैसे लोगों को सचेत करना चाहूंगा कि आप इसे तत्काल बंद कर दें पुलिस चिन्हित करते हुए ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.