गुमला: पुलिस ने जारी थाना क्षेत्र से जनावल पंचायत के मुखिया समेत 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से तीन देसी कट्टा, एक सिक्सर और 5 गोली बरामद हुआ है. बताया जाता है कि यह सभी अपराधी जारी, डुमरी, चैनपुर व रायडीह थाना क्षेत्र में आतंक के पर्याय थे. इनका पेसा असमाजिक तत्वों को हथियार सप्लाई करना था.
ये भी पढ़ें- Gang Rape In Gumla: नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, पांच गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधी सफेदपोश लोगों के संरक्षण प्राप्त बताए जा रहे हैं. गुमला एसपी ने प्रेस वार्ता में 7 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार करने की बात कबूल की है. गुमला एसपी ऐहतेशाम वकारीव ने बताया कि इन सभी अपराधियों को जारी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. इन अपराधियों को जिला पुलिस बल और रिजर्व गार्ड के द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गई है. गिरफ्तार सातों अपराधी का नाम इस प्रकार है. शाहरुख आलम, महबूब खान, इफ्तेखार खान, दीपक चिक बड़ाइक, संजय चिक बड़ाईक, विनय एक्का और जनावल पंचायत के मुखिया गेब्रियल कुजूर.
गुमला एसपी ऐहतेशाम वकारीव ने बताया कि अवैध हथियार रखना कानूनन जुर्म है. यदि किसी के पास अवैध हथियार है, तो पुलिस या न्यायालय के समकक्ष आत्मसमर्पण करें. गिरफ्तार अपराधी भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर निर्मल मिंज को भी हथियार का सप्लाई करते थे. इसके अलावा अन्य छोटे अपराधी संगठन को भी हथियार का सप्लाई करते थे. एसपी ने कहा कि पूरी मामले की जांच की जा रही है और कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी.