गुमला: पुलिस ने एक महीने पहले भारत फाइनेंस कंपनी में हुए लूटकांड के मास्टरमाइंड और कांड में शामिल उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के पूर्व एरिया कमांडर को गिरफ्तार किया है. इस मामले में दो अपराधी फरार हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
31 अक्टूबर 2020 को जिला मुख्यालय से सटे लक्ष्मण नगर में संचालित भारत फाइनेंस कंपनी में अज्ञात अपराधियों ने नौ लाख रुपये लूट लिए थे. इसे लेकर कंपनी के कर्मचारियों ने गुमला सदर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. थाने में मामला दर्ज होने के बाद जिले के एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने कांड का उद्भेदन करने के लिए एक एसआईटी टीम का गठन किया. एसआईटी टीम के गठन होने के बाद टीम में शामिल पुलिसकर्मी लगातार इस मामले का उद्भेदन करने को लेकर छापामारी कर रही थी.
एसआईटी को कंपनी के कर्मचारी पर हुआ शक
गुमला थाना के पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि भारत फाइनेंस कंपनी में हुए लूट को लेकर एसआईटी की टीम लगातार अनुसंधान कर रही थी, टीम को 28 नवंबर को फाइनेंस कंपनी के ही एक कर्मचारी अनमोल कुमार महतो के कांड में संलिप्त होने की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस ने अनमोल कुमार महतो को गिरफ्तार किया और उससे लगातार पूछताछ की, अनमोल ने लूटकांड में अपनी संलिप्तता होने की बात स्वीकार की.
इसे भी पढे़ं:- गुमला में फाइनेंस कंपनी में हुए लूटपाट का उद्भेदन, तीन आरोपी गिरफ्तार
मनोज कुमार ने बताया कि लूटकांड में शामिल अपराधियों के नाम सामने आने के बाद एसआईटी की टीम ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी अनमोल कुमार महतो के निशानदेही पर उसके घर से लूट के 2 लाख 43 हजार 250 रुपये नकद और लूट के रुपए से खरीदी गई एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. उन्होंने बताया कि अनमोल की निशानदेही पर कुरकुरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के रहने वाले उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के पूर्व एरिया कमांडर मुकेश चिक बड़ाईक को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद मुकेश चिक बड़ाईक ने लूटकांड की पूरी योजना के संबंध में बताया.