गुमला: नागफेनी इलाके में टाटा सफारी और मोटरसाइकिल के बीच भीषण टक्कर हुई है. जिसमें 40 साल के राजकिशोर साहू की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि उनके पुत्र और पत्नी बुरी तरह घायल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- रांची: बेड़ो में सड़क हादसे में एक की मौत, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हादसा
कैसे हुआ हादसा?
खबर के मुताबिक मृतक राजकिशोर साहू सपरिवार मोटरसाइकिल से सिसई की ओर से गुमला लौट रहे थे तभी सिसई-गुमला मुख्य पथ पर नागफेनी के समीप विपरीत दिशा से आ रही टाटा सफारी ने सीधे मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. हादसे के बाद राहगीरों की मदद से तीनों घायलों को सदर अस्पताल गुमला लाया गया, जहां चिकित्सकों ने राजकिशोर साहू को मृत घोषित कर दिया.
हादसे के बाद टाटा सफारी जब्त
घटना की जानकारी मिलने के बाद सिसई थाना के वर्तमान प्रभारी इंद्रजीत कुमार मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस टाटा सफारी गाड़ी को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.