गुमलाः जिला में बसिया थाना क्षेत्र के कुम्हारी करंज रोड में बजरंग बली चौक कुम्हारी के पास बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ. इस सड़क दुर्घटना में दो युवक और कारालोया निवासी 30 वर्षीय महिला मनीषा कोंगाडी (पति बिपिन एक्का) की मौत हो गयी जबकि 2 वर्षीय बच्ची समेत तीन लोग घायल हो गये.
इसे भी पढ़ें- Accident in Gumla: नशे में बोलेरो चला रहा था ड्राइवर, बस सामने देख खो दिया नियंत्रण, 9 लोग घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार बसिया शनिचर टोली के रहने वाले लगभग 19 वर्षीय रमेश उरांव (पिता सुखदेव उरांव) 20 वर्षीय लाल चंद उरांव (पिता मंगरा उरांव) और 20 वर्षीय समीर उरांव (पिता दसई उरांव) अपनी बाइक से बुधवार शाम लगभग 5 बजे लोहड़ी गांव गये थे और वापस अपने घर बसिया लौट रहे थे. इसी दरम्यान कुम्हारी बाजार से करंज की ओर जा रही ऑटो से उनके बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. जिसमें बाइक सवार तीन युवक बसिया शानिचर टोली निवासी तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.
वहीं ऑटो से फुलवारटोली जा रहे आर्या बेरीटोली निवासी संजय टोपनो और उसकी दो वर्षीय बच्ची घायल हो गये जबकि ऑटो में सवार महिला मनीषा कोंगाडी की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं सदर अस्पताल मे घायल 2 वर्षीय मनीषा की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही सभी घायल को 108 एंबुलेंस की सहायता से बसिया रेफरल अस्पताल लाया गया. यहां लाने के क्रम में रास्ते मे रमेश उरांव और लाल चंद उरांव की मौत हो गयी. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर द्वारा दोनों को मृत घोषित कर दिया गया जबकि ऑटो सवार एक महिला मनीषा की मौके पर ही मौत हो गई थी.
बताया जा रहा है कि आर्या बेरीटोली निवासी संजय उरांव उसकी पत्नी चम्पी बारला एवं दो वर्षीय बच्ची आकांक्षा टोपनो के साथ फुलवारटोली रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. इसी क्रम में बजरंग बली चौक कुम्हारी के पास वो दुर्घटना का शिकार हो गये. इस दुर्घटना में संजय टोपनो और उसकी दो वर्षीय बच्ची आकांक्षा घायल हुए हैं. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बता दें कि मृतक लाल चंद उरांव पेपर हॉकर था. घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी छोटू उरांव, एसआई प्रदीप रजक द्वारा अस्पताल पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई की गयी.