गुमला: झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण के गुमला के सिसई विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 36 में रिवोटिंग हो रही है. बता दें कि बघनी गांव में ग्रामीणों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुए हिंसक झड़प के बाद मतदान रद्द कर दिया गया था. 7 दिसंबर को किसी बात को लेकर बात इतनी बढ़ गई थी कि ग्रामीणों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव कर दिया था. वहीं सुरक्षाकर्मियों ने भी हवाई फायरिंग की थी. लगभग 2 घंटे तक बघनी गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इस पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद निर्वाचन आयोग ने सोमवार को पुनर्मतदान कराने की घोषणा की थी. इसे लेकर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक यहां मतदान कराया जा रहा है. मतदाता सुबह से ही बूथ में पहुंच रहे हैं और अपने मतदान का प्रयोग कर रहे हैं. जिला प्रशासन पूरी तरह से चौकस है, पूरे गांव में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, इसके साथ ही जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी गांव में कैंप कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- रांची में छत्तीसगढ़ के जवानों ने अपसी रंजिश में एक दूसरे पर चलाई गोली, मौके पर दोनों की मौत
शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा मतदान
पुनर्मतदान को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी ने कहा कि दूसरे चरण के दिन झड़प हुई थी इसके बाद मतदान को रद्द कर दिया गया था. आज दूसरे दिन पुनर्मतदान कराया जा रहा है, सुबह से शांतिपूर्ण मतदान चल रही है लोग शांति व्यवस्था के साथ आए हुए हैं और अपना मतदान का प्रयोग कर रहे हैं.