गुमला: जिले में नाबालिग से दुष्कर्म की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला बिशुनपुर थाना क्षेत्र का है. जहां एक व्यक्ति ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में दूसरी युवती से शादी कर ली. नाबालिग सात माह की गर्भवती है. हालांकि मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
दरअसल, बिशुनपुर थाना क्षेत्र की एक 16 वर्षीय नाबालिग ने रामजीत उरांव नामक युवक को आरोपी बनाते हुए पुलिस थाना में मामला दर्ज कराया है. जिसमें उसने बताया है कि पिछले 3 वर्षों से आरोपी रामजीत ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है, जिसके बाद वह गर्भवती हो गई है. वहीं उसे बाद में पता चला है कि आरोपी ने दूसरी लड़की से शादी कर ली है.
पीड़िता नाबालिग फिलहाल 7 माह की गर्भवती है. इधर, नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के बाद बिशुनपुर के थाना प्रभारी कुंदन सिंह ने बताया है कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. जिसके बाद उसका बयान दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
एक और नाबालिग के साथ तीन युवकों ने किया था दुष्कर्म: बता दें कि दुष्कर्म की वारदात जिले से लगातार सामने आ रही है. कुछ दिनों पहले ही जिले के बसिया थाना क्षेत्र से भी नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. जहां तीन युवकों ने मिलकर नाबालिग के साथ सामुहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में भी पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें से दो आरोपी नाबालिग हैं.