गुमलाः जिले के पालकोट प्रखंड स्थित एक गांव में दुष्कर्म पीड़िता और उसके परिवार को गांव छोड़ने का फरमान जारी किया गया है. धमकी भी दी गई है कि अगर गांव नहीं छोड़ा तो गांव से खदेड़ दिए जाएंगे. वहीं जेल जाने से पूर्व आरोपी ने पीड़िता और पूरे परिवार को जेल से छूटने के बाद देख लेने की धमकी भी दी है. वहीं पीड़िता का कहना है कि हमलोग 4 दिनों से डर डर कर जी रहे हैं. भय से हमलोग पुलिस के पास नहीं गए और हमारा पूरा परिवार डरा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः Gumla Crime News: गुमला में युवक की हत्या, प्रेम प्रसंग में पीट-पीटकर ली जान
बता दें गांव के ही एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने 11वीं की छात्रा से 5 माह पूर्व दुष्कर्म किया था. जिसके बाद छात्रा गर्भवती हो गई. छात्रा ने 5 दिन पहले इसकी जानकारी कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन की जया सेनगुप्ता को दी थी. वो अपनी टीम के साथ गांव पहुंची. पूरे मामले की जांच की. मामला सही मिलने के बाद पीड़ित छात्रा को लेकर थाना पहुंची, जहां छात्रा के बयान पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.
वहीं पुलिस ने पिछले शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. आरोपी के जेल जाने के बाद से पीड़ित परिवार को गांव छोड़ने की धमकी मिल रही है. वहीं पीड़िता ने कहा कि मेरी नानी का कोई बच्चा नहीं है. नानी की देखरेख करने और गांव की खेतीबारी देखने के लिए हम लोग नानी के घर में रह रहे हैं. रिश्ते के नाना ने डरा धमका कर मेरे साथ दुष्कर्म किया. घटना बाद मैंने पढ़ाई छोड़ दी है. मैं किसी भी कीमत पर गांव नहीं छोडूंगी. हम लोगों को गांव से भगा कर घर और जमीन पर लोग कब्जा करना चाहते हैं. वहीं मामले की जानकारी थाना को मिलने के बाद मगंलवार को प्रखंड के सीओ, बीडीओ और पुलिस प्रशासन गांव जाकर बैठक की और गांव वालों को समझाया.