ETV Bharat / state

गुमला में बढ़ते अपराध को लेकर झानद ने निकाली रैली, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन - rally in Gumla

गुमला जिले में बढ़ते अपराध के विरोध में आक्रोश पूर्ण रैली निकाली गयी. रैली में सूबे की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस रैली में लोग जनता की सुरक्षा को लेकर पुलिस को सजग रहने और सूबे की सरकार से राज्य हित में बढ़ते अपराध की गति को धीमी करने के नारे लगा रहे थे.

rally against increasing rate of crime in gumla
गुमला में रैली
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 7:07 AM IST

गुमला: जिले में बढ़ते अपराध को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत झारखंड नवनिर्माण दल की ओर से घाघरा प्रखंड मुख्यालय में आक्रोश पूर्ण रैली निकाली गयी. रैली में शामिल महिला और पुरुषों ने सूबे की सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही घाघरा पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया.

इस आक्रोश पूर्ण रैली में शामिल महिला पुरुषों ने जिले की जनता की सुरक्षा को लेकर पुलिस को सजग रहने और सूबे की सरकार से राज्यहित में पूरे राज्य में बढ़ते अपराध की गति को धीमी करने और उस पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के नारे लगाए. इस आक्रोश रैली में शामिल महिला पुरुषों ने अपने हाथों में तख्तियां ली थी जिन पर सरकार विरोधी नारे लिखे गए थे.

ये भी पढ़ें-विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल से की मुलाकात, विधानसभा स्थापना दिवस में सम्मिलित होने के दिया आमंत्रण

झारखंड नवनिर्माण दल के संयोजक विजय सिंह ने कहा कि जिस तरह से गुमला जिला में अपराधी बेलगाम होकर अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, उससे कई बेकसूर लोगों की जानें जा रही हैं. खासकर घाघरा प्रखंड मुख्यालय में जिस तरह से कुछ माह पहले थाना से महज कुछ ही दूरी पर एक युवक को मोटरसाइकिल सहित जिंदा जला दिया जाता है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठे रह जाती है, उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि गुमला पुलिस नागरिकों की सुरक्षा को लेकर कितनी सजग है. उन्होंने कहा कि पुलिस 1-2 अपराधी को गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपाने का काम न करे, बल्कि जिले में बढ़ते अपराध पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए.

गुमला: जिले में बढ़ते अपराध को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत झारखंड नवनिर्माण दल की ओर से घाघरा प्रखंड मुख्यालय में आक्रोश पूर्ण रैली निकाली गयी. रैली में शामिल महिला और पुरुषों ने सूबे की सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही घाघरा पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया.

इस आक्रोश पूर्ण रैली में शामिल महिला पुरुषों ने जिले की जनता की सुरक्षा को लेकर पुलिस को सजग रहने और सूबे की सरकार से राज्यहित में पूरे राज्य में बढ़ते अपराध की गति को धीमी करने और उस पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के नारे लगाए. इस आक्रोश रैली में शामिल महिला पुरुषों ने अपने हाथों में तख्तियां ली थी जिन पर सरकार विरोधी नारे लिखे गए थे.

ये भी पढ़ें-विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल से की मुलाकात, विधानसभा स्थापना दिवस में सम्मिलित होने के दिया आमंत्रण

झारखंड नवनिर्माण दल के संयोजक विजय सिंह ने कहा कि जिस तरह से गुमला जिला में अपराधी बेलगाम होकर अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, उससे कई बेकसूर लोगों की जानें जा रही हैं. खासकर घाघरा प्रखंड मुख्यालय में जिस तरह से कुछ माह पहले थाना से महज कुछ ही दूरी पर एक युवक को मोटरसाइकिल सहित जिंदा जला दिया जाता है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठे रह जाती है, उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि गुमला पुलिस नागरिकों की सुरक्षा को लेकर कितनी सजग है. उन्होंने कहा कि पुलिस 1-2 अपराधी को गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपाने का काम न करे, बल्कि जिले में बढ़ते अपराध पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.