गुमला: सदर अस्पताल परिसर में बने नर्सिंग कॉलेज का मंगलवार को सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विधिवत उद्घाटन किया. इसके साथ ही इस कॉलेज में 240 नर्सिंग की छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. सदर अस्पताल परिसर में बने इस नर्सिंग कॉलेज के शुरु होने का पिछले कई वर्षों से गुमला की जनता इंतजार कर रही थी.
नर्सिंग कौशल कॉलेज के शुभारंभ के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रशिक्षण केंद्रों का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने अधिकारियों से सारी जानकारी ली. पीपीपी मोड पर प्रेझा फाउंडेशन द्वारा संचालित इस नर्सिंग कॉलेज में गुमला जिला के गरीब आदिवासी और पिछड़े वर्ग की छात्राएं प्रशिक्षण लेंगी. यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद छात्राओं को 100% प्लेसमेंट अच्छे अस्पतालों में दी जाएंगी.
इसे भी पढ़ें:- रांची विवि में शिक्षकों के 560 पद रिक्त, 1990-91 के बाद अब तक नहीं हुई है बहाली
जनजातीय क्षेत्र में खोला जाएगा नर्सिंग कौशल कॉलेज
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य की सरकार इससे पहले चान्हो और चाईबासा में कॉलेज चला रही है. अब गुमला में भी इसका विधिवत उद्घाटन कर दिया गया. इसके साथ ही इटकी और साहिबगंज सहित अन्य जनजातीय वाले क्षेत्रों में भी नर्सिंग कौशल कॉलेज खोला जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्राओं को कौशल विकास के माध्यम से प्रशिक्षित कर उन्हें अच्छी वेतनमान पर रोजगार मुहैया कराया जा रहा है. उन्होंने कहा इस नर्सिंग कॉलेज से 2 वर्ष के एएनएम या जीएनएम के प्रशिक्षण लेने के बाद किसी बड़े अस्पतालों में नौकरी दिया जाएगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रशिक्षण लेने वाली छात्राओं से प्रशिक्षण के साथ-साथ व्यावहारिक होने को भी कहा. उन्होंने कहा कि मरीज के अस्पताल आने पर डॉक्टर्स और नर्स के व्यवहार से ही रोगी का आधा बीमारी कम हो जाता है.