ETV Bharat / state

Pulwama attack: शहीद विजय सोरेंग के बेटे ने कहाः अपने पिता पर है गर्व, मुझे चाहिए बदला - झारखंड

देश के 44 जवान शहीद हो गए. आतंकियों की इस कायराना हरकत से हर देशवासी आक्रोशित है. झारखंड के लाल विजय सोरेंग भी वीरगति को प्राप्त हुए. उनकी शहादत पर हर कोई गर्व कर रहा है. परिजन चाहते हैं कि इसबार कुछ ऐसा जवाब दिया जाए कि दोबारा उनकी हिम्मत न हो ऐसी हरकत करने की.

शहादत को सलाम
author img

By

Published : Feb 15, 2019, 8:04 PM IST

गुमलाः देश के 44 जवान शहीद हो गए. आतंकियों की इस कायराना हरकत से हर देशवासी आक्रोशित है. झारखंड के लाल विजय सोरेंग भी वीरगति को प्राप्त हुए. उनकी शहादत पर हर कोई गर्व कर रहा है. परिजन चाहते हैं कि इसबार कुछ ऐसा जवाब दिया जाए कि दोबारा उनकी हिम्मत न हो ऐसी हरकत करने की.

शहादत को सलाम
undefined

इन आंखों में अपने पिता को खोने का गम नहीं बल्कि उनकी शहादत पर गर्व है. पुलवामा आतंकी हमले में गुमला के परसामा गांव के विजय सोरेंग शहीद हो गए. एक बेटे के सिर से बाप का साया उठ गया. लेकिन बेटे के दिल में दुख से ज्यादा गुस्सा है और वो भी देश के लिए कुर्बान हो जाना चाहता है.

परिवार का एक बहादुर सदस्य दुनिया छोड़ चला गया. पिता रिटायर्ड आर्मी जवान हैं, उन्हें फक्र है अपने बेटे पर. एक भाई ने अपने भाई का साथ खो दिया. परिवार के हर सदस्य को इस बलिदान पर नाज है. लेकिन आक्रोश भी है. बहुत हो गया अब, वक्त है करारा जवाब देने का

विजय जिस मिट्टी में खेले, आज उसी माटी के लिए कुर्बान हो गए. उनके गांव के जर्रे-जर्रे से अब यही आवाज आ रही है, कि मेरे लाल ने अपना फर्ज निभाया. बस हुक्मरानों कुछ ऐसा कर दो कि उसकी रुह भी अपनी शहादत पर इतराए.

undefined

गुमलाः देश के 44 जवान शहीद हो गए. आतंकियों की इस कायराना हरकत से हर देशवासी आक्रोशित है. झारखंड के लाल विजय सोरेंग भी वीरगति को प्राप्त हुए. उनकी शहादत पर हर कोई गर्व कर रहा है. परिजन चाहते हैं कि इसबार कुछ ऐसा जवाब दिया जाए कि दोबारा उनकी हिम्मत न हो ऐसी हरकत करने की.

शहादत को सलाम
undefined

इन आंखों में अपने पिता को खोने का गम नहीं बल्कि उनकी शहादत पर गर्व है. पुलवामा आतंकी हमले में गुमला के परसामा गांव के विजय सोरेंग शहीद हो गए. एक बेटे के सिर से बाप का साया उठ गया. लेकिन बेटे के दिल में दुख से ज्यादा गुस्सा है और वो भी देश के लिए कुर्बान हो जाना चाहता है.

परिवार का एक बहादुर सदस्य दुनिया छोड़ चला गया. पिता रिटायर्ड आर्मी जवान हैं, उन्हें फक्र है अपने बेटे पर. एक भाई ने अपने भाई का साथ खो दिया. परिवार के हर सदस्य को इस बलिदान पर नाज है. लेकिन आक्रोश भी है. बहुत हो गया अब, वक्त है करारा जवाब देने का

विजय जिस मिट्टी में खेले, आज उसी माटी के लिए कुर्बान हो गए. उनके गांव के जर्रे-जर्रे से अब यही आवाज आ रही है, कि मेरे लाल ने अपना फर्ज निभाया. बस हुक्मरानों कुछ ऐसा कर दो कि उसकी रुह भी अपनी शहादत पर इतराए.

undefined
Intro:Body:

fff


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.