गुमला: जिले में जरूरतमंदों के मदद के लिए कई लोग सामूहिक रूप से आगे आ रहे हैं तो कई ऐसे हैं जो निजी तौर पर भी सहायता कर रहे हैं. कुछ ऐसे भी हैं जो शहर में फंसे लोगों को वैश्विक महामारी की इस घड़ी में भोजन भी उपलब्ध करा रहे हैं. इसी में शामिल है एकता रौनियार महिला संगठन जिन्होंने बाहर से आए मजदूरों को भोजन कराया गया.
दरअसल, एकता रौनियार महिला संगठन को यह जब सूचना मिली कि कई प्रदेशों से प्रवासी मजदूर गुमला में आकर फस गए हैं. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से की गई तालाबंदी के कारण पहले ही शहर की सभी दुकानें और होटल बंद है. ऐसे में उन्हें भोजन नहीं मिल रही है और वे भूख से तड़प रहे हैं. इसके बाद महिला संगठन ने पहल करते हुए अपने-अपने घरों में भोजन बनाया उसके बाद उसे एक जगह एकत्रित कर महावीर चौक में पहुंचे. वहां से महिलाओं की टोली शहर में घूम-घूम कर जरूरतमंदों को भोजन कराया और इसके साथ ही परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में फंसे मजदूरों के बीच भी भोजन और पानी का वितरण किया गया.
महिला संगठन के आह्वान पर महिलाओं ने अपने-अपने घरों से पूड़ी, सब्जी, भुजिया, और आचार का वितरण किये जाने से भूखे मजदूरों को भोजन मिला. जिस कारण सभी मजदूरों ने और पुलिस प्रशासन ने महिलाओं की इस कदम की काफी प्रशंसा की.
ये भी देखें- आजादी के बाद पहली बार इन गांवों में पहुंचे सांसद पीएन सिंह, ईटीवी भारत को दिया धन्यवाद
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एकता रौनियार महिला संगठन की अध्यक्ष लता गुप्ता, सचिव सरिता गुप्ता, कोषाध्यक्ष अंजुला गुप्ता सह सचिव दीपिका गुप्ता ने अपनी भूमिका निभाई. इसके साथ ही रौनियार एकता महिला संगठन की सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने भी अपनी भूमिका निभाई.