गुमला: झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को झारखंड दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री एक चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए सोमवार की दोपहर गुमला पहुंचे.
गुमला हेलीपैड मैदान में ही चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए एक विशाल मंच बनाया गया था. जहां प्रधानमंत्री मोदी ने सभा में आए करीब 50 हजार से अधिक लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी उम्मीदवारों को विजय दिलाने का आह्वान किया. आज की सभा में गुमला, बिशुनपुर, सिसई , लोहरदगा, मांडर , कोलेबिरा और सिमडेगा विधानसभा के मतदाता से प्रधानमंत्री मोदी ने अपील करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के साथ अच्छी तालमेल बनी रहे इसके लिए बीजेपी को जीताएं और डबल इंजन की सरकार बनाएं, ताकि विकास की गति लगातार चलती रहे.
ये भी देखें- बोकारो कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह ने किया जीत का दावा, कहा- पूरा कांग्रेस परिवार मेरे साथ
विकास के तमाम पहलुओं पर काम करेगी बीजेपी
मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि जो जिले विकास की गति में पीछे रह गए थे, उन सभी जिलों को हमने आकांक्षी जिला कहा, ऐसा जिला जहां के लोग विकास चाहते है. हमने इन जिलों में विकास के तमाम पहलुओं पर नजर रखा और परिणाम यह हुआ कि सालभर के भीतर ही शिक्षा कौशल विकास जैसे अनेक मामलों में गुमला जिला देश के 112 आकांक्षी जिलों में से टॉप 3 में आ गया है.
शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में यहां इतनी प्रगति हो सकती है, तो विकास के बाकी पैमानों में भी यह संभव हो सकता है. यह तभी संभव हो सकता है जब काम सकारात्मकता के साथ किया जाता है, सही सोच के साथ आगे बढ़ा जाता है. कांग्रेस और उसके साथियों ने तो गुमला सहित पूरे झारखंड को निराशा की गर्त में धकेल रखा था. जिसके बाद मोदी ने कहा कि आज इनकी यह नियत आज भी बदली नहीं है, गलती मत करना उनको पहचानने में.
ये भी देखें- बीजेपी में टिकट की घोषणा के बाद बागी हुए नेता तरुण गुप्ता, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ेंगे चुनाव
युवा गांव छोड़कर नहीं जाएंगे
बीजेपी की सरकार झारखंड की नई छवि को देश और दुनिया तक पहुंचाने में जुटी है. वहीं, कांग्रेस और जेएमएम के लोग झारखंड की छवि को धूमिल करने में जुटे है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हम चाहते है कि झारखंड में निवेश आए. यहां रोजगार के नए अवसर बने यहां के युवाओं को अपना गांव छोड़कर जाना ना पड़े, लेकिन कांग्रेस और उसके साथी ही झारखंड को बदनाम करने में जुटे रहते है.
मोदी ने कहा किसी के साथ भी हिंसा गलत है, लेकिन कांग्रेस ने झारखंड को ऐसा दिखाया जैसे यहां के आदिवासी, पिछड़ा, व्यवसायी हर वर्ग सिर्फ और सिर्फ हिंसा करता है. कांग्रेस और जेएमएम समझ लें यह भगवान बिरसा मुंडा की धरती है यह संस्कारो से पली-बढ़ी धरती है.