गुमला : जिले के नगर भवन में समाज कल्याण, महिला बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. कार्यक्रम 8 से 22 मार्च तक चलेगी. छोटे बच्चों और किशोरियों के हाथ धुला कर पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरूआत की गई.
कार्यक्रम में लगाए गए पोषण मेले में कई तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जा रहा है. कार्यक्रम में अन्य दूसरे विभाग भी जागरूकता फैलाने के लिए अलग-अलग उम्र के बच्चों के पोषण के स्तर, कुपोषण की समस्या और उससे निदान पाने के उपायों के बारे में बता रही है. इसके अलावा जिले को पोषण के स्तर में आगे बढ़ाने के लिए भी कार्य योजना बनाई गई है.
ये भी पढ़ें-झारखंड के 60 लाख बच्चों पिलाई जाएगी पल्स पोलियो की खुराक, स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में छोटे बच्चों और किशोरियों का हाथ धुलाई कार्यक्रम रखा गया. साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई. गर्भवती महिलाओं को बताया गया कि गर्भावस्था के समय कैसे पोषण संबंधित चीजों को व्यवहार में लाना है. गर्भस्थ शिशु की देखभाल करने की भी जानकारी दी गई. इसके साथ ही 6 माह से ऊपर के शिशुओं को पोषण आहार देने की जानकारी दी गई.