गुमलाः जिले की पुलिस दुर्गा पूजा को लेकर हाई अलर्ट मोड में है. पुलिस शहर में अवैध शराब, नशीली दवाओं के कारोबारियों के संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के टोटो से छह पेटी कोरेक्स की दवा बरामद करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
कोरेक्स का नशा के रूप में सेवन
गुमला में शराब के साथ-साथ कोरेक्स की दवा का युवा वर्ग नशा के रूप में सेवन करते हैं. शहर में प्रत्येक दिन लाखों रुपए की कोरेक्स की दवा चोरी छुपे बिकती है. इस व्यवसाय में कई बड़े-बड़े व्यापारी संलिप्त हैं. पुलिस ने कई बार संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर लाखों रुपए की कोरेक्स की दवा बरामद की है. यही नहीं पहले भी इस व्यवसाय में गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स के एक पदाधिकारी भी शामिल थे, जिनके यहां पुलिस ने छापेमारी की थी.
यह भी पढ़ें- रांची एयरपोर्ट पर मिले अर्जुन मुंडा और महेंद्र सिंह धोनी, काफी देर तक क्रिकेट और देश-दुनिया की हुई बातें
गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी
इस मामले पर गुमला एसडीपीओ ने बताया कि दशहरे के त्योहार को देखते हुए पुलिस नशीली दवाओं, अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त लोगों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि टोटो के जमील खान के घर पर नशीली दवा रखी गई है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की और भारी मात्रा में कोरेक्स बरामद किया है.