ETV Bharat / state

गुमला: 3 दिन से लापता युवक का कुएं से मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

20 मई से लापता अरमान खान का कुएं से शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

Police recovered the body of Vishwa Oraon in gumla
3 दिन से लापता शख्स का कुएं से मिला शव
author img

By

Published : May 24, 2021, 11:40 AM IST

गुमला: रविवार को ग्रामीणों की सूचना पर डुमरी पुलिस ने जिलिंगटोली निवासी विश्वा उरांव के कुएं से एक शव बरामद किया है. बताया जा रहा है कि शव बेलटोली निवासी 23 वर्षीय अरमान खान उर्फ लडन पिता वाज खान का है.

ये भी पढ़ें- नाबालिग प्रेमी युगल ने पहले की शादी, फिर फंदे से लटकर दे दी जान

दरअसल, 20 मई को विश्वा उरांव के पुत्र अशोक उरांव का विवाह कार्यक्रम था. अरमान खान अपने साथियों के साथ विवाह कार्यक्रम में शरीक होने गया था. इसके बाद से वह लापता था. घर वालों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की. इसके बाद बड़े भाई ने डुमरी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. घटना के संबंध में मृतक की मां और दो बड़े भाई ने मृतक की हत्या की आशंका जताई है. परिजनों ने प्रशासन से दोषियों को पकड़कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

अंजुमन इस्लामिया गुमला के पूर्व सचिव शहजाद अनवर ने कहा है कि पुलिस हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करे और जिला प्रशासन मृतक के परिजनों को दस लाख रुपए की सहायता राशि मुहैया कराए. इस संबंध में एसडीपीओ सिरिल कुमार मरांडी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया है. घटना की हर पहलुओं पर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा.

गुमला: रविवार को ग्रामीणों की सूचना पर डुमरी पुलिस ने जिलिंगटोली निवासी विश्वा उरांव के कुएं से एक शव बरामद किया है. बताया जा रहा है कि शव बेलटोली निवासी 23 वर्षीय अरमान खान उर्फ लडन पिता वाज खान का है.

ये भी पढ़ें- नाबालिग प्रेमी युगल ने पहले की शादी, फिर फंदे से लटकर दे दी जान

दरअसल, 20 मई को विश्वा उरांव के पुत्र अशोक उरांव का विवाह कार्यक्रम था. अरमान खान अपने साथियों के साथ विवाह कार्यक्रम में शरीक होने गया था. इसके बाद से वह लापता था. घर वालों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की. इसके बाद बड़े भाई ने डुमरी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. घटना के संबंध में मृतक की मां और दो बड़े भाई ने मृतक की हत्या की आशंका जताई है. परिजनों ने प्रशासन से दोषियों को पकड़कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

अंजुमन इस्लामिया गुमला के पूर्व सचिव शहजाद अनवर ने कहा है कि पुलिस हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करे और जिला प्रशासन मृतक के परिजनों को दस लाख रुपए की सहायता राशि मुहैया कराए. इस संबंध में एसडीपीओ सिरिल कुमार मरांडी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया है. घटना की हर पहलुओं पर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.