गुमला: जिले में महुआ कारोबारी से लूट का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस वारदात में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है जबकि दो अब भी फरार हैं. पुलिस के अनुसार महुआ कारोबारी के ड्राइवर ने ही पहले पूरी घटना की साजिश रची फिर अपने तीन साथियों के साथ मिलकर इस लूटकांड को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें:- धनबाद में कोयला व्यव्सायी से ढाई लाख रुपये की लूट, बाइक से पहुंचे थे अपराधी
ड्राइवर ने रची लूट की साजिश: पुलिस के अनुसार लूटकांड की इस वारदात को महुआ कारोबारी उमेश भगत के ड्राइवर और उसके साथियों ने ही अंजाम दिया है. खबर के अनुसार ड्राइवर अब्दुल रउप राय कुछ दिन पहले अपने चचेरे भाई के स्थान पर उमेश भगत की गाड़ी चलाने के लिए आया था. गाड़ी चलाने के दौरान ड्राइवर को उमेश भगत की गाड़ी में हमेशा 3 से 4 लाख रुपया रखने की बात का पता चला. जिससे ड्राइवर अब्दुल रउप राय को लालच हो गया और उसने अपने साथियों परवेज खान, सुल्तान अंसारी व सज्जाद खान के साथ उमेश भगत को लूटने की योजना बनाकर19 अप्रैल को वारदात को अंजाम दिया.
व्यापारी के कहने पर ड्राइवर से पूछताछ: पुलिस के अनुसार महुआ व्यवसायी उमेश भगत के कहने पर जब ड्राइवर से पूछताछ हुई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ड्राइवर अब्दुल रउप राय और उसके एक साथी परवेज खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. परवेज खान के पास से एक लाख रुपया और सुल्तान अंसारी के घर से 50000 रुपये बरामद किए गए हैं. लूटकांड में शामिल दूसरे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.