गुमला: जिले के कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के बूढ़ीकोना में लगे एक एकड़ की जमीन पर अफीम की खेती को पुलिस ने नष्ट कर दिया है. गुमला एसपी को अफीम की अवैध खेती की सूचना मिली थी जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जमीन के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
ये भी पढ़ें- नशे के कारोबार पर नकेल! सिमडेगा में अफीम की फसल नष्ट
50 लाख की अफीम नष्ट
पुलिस के मुताबिक कुरूमगढ़ में पहली बार अफीम की खेती की गई थी और जो फुल आ रहे थे और कुछ दिनों के बाद उसे चीरा लगाकर बाहर भेजने की तैयारी की जा रही थी. लेकिन पुलिस को भनक लगते ही उसे नष्ट कर दिया गया है. नष्ट किए गए अफीम की कीमत लगभग पचास लाख रुपये आंकी जा रही है.
सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण तस्करी
बूढ़ीकोना कुरुमगढ़ गुमला का बॉर्डर क्षेत्र है जो शहर से सटा हुआ भी है. मुख्य शहर के इतने नजदीक के बाबजूद अफीम की खेती से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी उठ रहे हैं.