ETV Bharat / state

गुमला हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, फरार हुए दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - 4 criminals arrested in murder case in Gumla

जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के जैरागी गांव के बाजारटांड में गणेश साहू नामक एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या मामले में 5 नामजदों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. जिसके बाद पुलिस ने पांच में से दो आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं दो और फरार अपराधियों को भी पकड़ने में पुलिस ने सफलता पाई है.

murder case in gumla
दो अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 4:55 PM IST

गुमला: जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के जैरागी गांव के बाजारटांड में 16 जनवरी 2020 को गणेश साहू नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. घटना के बाद मृतक की पत्नी रेखा देवी ने डुमरी थाने में लिखित आवेदन देकर पांच लोगों के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र कर अपने पति गणेश साहू की हत्या करवाने का आरोप लगाकर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

जानकारी देते एसपी
थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने अपनी दबिश बढ़ाई और पांच में से दो आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके साथ ही अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी. फरार आरोपियों में से पुलिस ने एक दिन पूर्व दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसको लेकर आज जिले के एसपी ने गुमला थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मीडिया कर्मियों को जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- चाईबासा में नक्सलियों का तांडव, वनरक्षी आवास को बम से उड़ाया, कार और बाइक को किया आग के हवाले


जिले के एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने बताया कि 16 जनवरी 2020 को गणेश साहू की हत्या हुई थी. जिसके बाद इस मामले पर 5 लोगों पर हत्या का षड्यंत्र करने का आरोप लगाकर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इसमें से दो आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया गया था, जबकि दो आरोपियों को एक दिन पूर्व गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से एक चार पहिया वाहन और तीन मोबाइल बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि जिन दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. वह लंबे समय से दिल्ली में रहकर वहां से सुपारी देकर हत्या कराता थे. इसके साथ ही ये लोगों को धमकी भी दिया करता था, यहां तक की इन अपराधियों के इतने हौसले बुलंद हो गए थे कि ये मीडिया कर्मियों को भी धमकी दिया करता थ. एसपी ने कहा कि लंबे समय से इन दोनों की तलाश थी. जब जानकारी मिली कि यह दोनों वापस दिल्ली से झारखंड आ रहे हैं उसके बाद जैसे ही यह गुमला बॉर्डर में प्रवेश की इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

गुमला: जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के जैरागी गांव के बाजारटांड में 16 जनवरी 2020 को गणेश साहू नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. घटना के बाद मृतक की पत्नी रेखा देवी ने डुमरी थाने में लिखित आवेदन देकर पांच लोगों के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र कर अपने पति गणेश साहू की हत्या करवाने का आरोप लगाकर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

जानकारी देते एसपी
थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने अपनी दबिश बढ़ाई और पांच में से दो आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके साथ ही अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी. फरार आरोपियों में से पुलिस ने एक दिन पूर्व दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसको लेकर आज जिले के एसपी ने गुमला थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मीडिया कर्मियों को जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- चाईबासा में नक्सलियों का तांडव, वनरक्षी आवास को बम से उड़ाया, कार और बाइक को किया आग के हवाले


जिले के एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने बताया कि 16 जनवरी 2020 को गणेश साहू की हत्या हुई थी. जिसके बाद इस मामले पर 5 लोगों पर हत्या का षड्यंत्र करने का आरोप लगाकर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इसमें से दो आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया गया था, जबकि दो आरोपियों को एक दिन पूर्व गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से एक चार पहिया वाहन और तीन मोबाइल बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि जिन दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. वह लंबे समय से दिल्ली में रहकर वहां से सुपारी देकर हत्या कराता थे. इसके साथ ही ये लोगों को धमकी भी दिया करता था, यहां तक की इन अपराधियों के इतने हौसले बुलंद हो गए थे कि ये मीडिया कर्मियों को भी धमकी दिया करता थ. एसपी ने कहा कि लंबे समय से इन दोनों की तलाश थी. जब जानकारी मिली कि यह दोनों वापस दिल्ली से झारखंड आ रहे हैं उसके बाद जैसे ही यह गुमला बॉर्डर में प्रवेश की इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.