ETV Bharat / state

नारायण हत्याकांड का खुलासाः तीन आरोपी गिरफ्तार, दो साल पहले हुए झगड़े का लिया बदला

गुमला में नारायण हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किया गया है. गुमला एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने प्रेस वार्ता में बताया कि दो वर्ष पूर्व बस स्टैंड में आपसी झगड़े की वजह से नारायण सिंह का कत्ल किया गया.

police-arrested-three-accused-and-exposed-narayan-murder-case-in-gumla
गुमला
author img

By

Published : May 7, 2022, 3:55 PM IST

Updated : May 7, 2022, 4:13 PM IST

गुमलाः पुलिस ने नारायण हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. इस हत्याकांड के पीछे की वजह बस स्टैंड में दो साल पहले आपसी रंजिश की बात सामने आई है. इसको लेकर गुमला एसपी ने इस बाबत प्रेस वार्ता आयोजित कर आयोजित कर जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें- Murder In Gumla: एसपी और एसडीपीओ आवास से महज 500 मीटर की दूरी पर कैंची से गोदकर युवक की हत्या

गुमला एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने अपने कार्यालय परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में शनिवार को जानकारी देते हुए नारायण हत्याकांड के बारे में बताया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकारते हुए बताया कि 2 वर्ष पूर्व बस स्टैंड में हुए झगड़े के परिणाम स्वरूप नारायण की हत्या की योजना बनाई गयी थी. आपसी विवाद की वजह से नारायण जी की हत्या हुई है हालांकि पुलिस ने कहा है कि अन्य बिंदुओं पर भी अनुसंधान फिलहाल जारी है.

देखें पूरी खबर


एसपी ने बताया एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल की अगुवाई में एसआईटी टीम का गठन कर पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गयी. जिसके बाद हत्या के तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. जिनमें कुलमुंडा बैगा टोली निवासी रोहित कुमार ठाकुर, अमृत नगर चेटर निवासी मनीष साहू और लांजी निवासी अनमोल साहू शामिल है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त किए गए एक स्कूटी, चार चक्का का वाहन और दो कैंची भी बरामद कर लिया है.

police arrested three accused and exposed Narayan murder case in Gumla
आरोपियों के पास से बरामद कैंची

यहां बता दें कि एसपी और डीएसपी आवास से महज 500 मीटर की दूरी पर चाहा रोड वन तालाब के पास गुरुवार की शाम दूध लेने के लिए निकले चाहा निवासी नारायण सिंह की कैंची से गोदकर हत्या कर अपराधी फरार हो गए थे, जिसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल था. इस तरह घटना को अंजाम देकर अपराधियों के भाग निकलने से पुलिस की भी नींद उड़ गई थी. यहां बता दें कि नारायण सिंह किसी एक मामले में जेल में था और कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा था.

गुमलाः पुलिस ने नारायण हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. इस हत्याकांड के पीछे की वजह बस स्टैंड में दो साल पहले आपसी रंजिश की बात सामने आई है. इसको लेकर गुमला एसपी ने इस बाबत प्रेस वार्ता आयोजित कर आयोजित कर जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें- Murder In Gumla: एसपी और एसडीपीओ आवास से महज 500 मीटर की दूरी पर कैंची से गोदकर युवक की हत्या

गुमला एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने अपने कार्यालय परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में शनिवार को जानकारी देते हुए नारायण हत्याकांड के बारे में बताया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकारते हुए बताया कि 2 वर्ष पूर्व बस स्टैंड में हुए झगड़े के परिणाम स्वरूप नारायण की हत्या की योजना बनाई गयी थी. आपसी विवाद की वजह से नारायण जी की हत्या हुई है हालांकि पुलिस ने कहा है कि अन्य बिंदुओं पर भी अनुसंधान फिलहाल जारी है.

देखें पूरी खबर


एसपी ने बताया एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल की अगुवाई में एसआईटी टीम का गठन कर पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गयी. जिसके बाद हत्या के तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. जिनमें कुलमुंडा बैगा टोली निवासी रोहित कुमार ठाकुर, अमृत नगर चेटर निवासी मनीष साहू और लांजी निवासी अनमोल साहू शामिल है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त किए गए एक स्कूटी, चार चक्का का वाहन और दो कैंची भी बरामद कर लिया है.

police arrested three accused and exposed Narayan murder case in Gumla
आरोपियों के पास से बरामद कैंची

यहां बता दें कि एसपी और डीएसपी आवास से महज 500 मीटर की दूरी पर चाहा रोड वन तालाब के पास गुरुवार की शाम दूध लेने के लिए निकले चाहा निवासी नारायण सिंह की कैंची से गोदकर हत्या कर अपराधी फरार हो गए थे, जिसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल था. इस तरह घटना को अंजाम देकर अपराधियों के भाग निकलने से पुलिस की भी नींद उड़ गई थी. यहां बता दें कि नारायण सिंह किसी एक मामले में जेल में था और कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा था.

Last Updated : May 7, 2022, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.