गुमलाः पुलिस ने नारायण हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. इस हत्याकांड के पीछे की वजह बस स्टैंड में दो साल पहले आपसी रंजिश की बात सामने आई है. इसको लेकर गुमला एसपी ने इस बाबत प्रेस वार्ता आयोजित कर आयोजित कर जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें- Murder In Gumla: एसपी और एसडीपीओ आवास से महज 500 मीटर की दूरी पर कैंची से गोदकर युवक की हत्या
गुमला एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने अपने कार्यालय परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में शनिवार को जानकारी देते हुए नारायण हत्याकांड के बारे में बताया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकारते हुए बताया कि 2 वर्ष पूर्व बस स्टैंड में हुए झगड़े के परिणाम स्वरूप नारायण की हत्या की योजना बनाई गयी थी. आपसी विवाद की वजह से नारायण जी की हत्या हुई है हालांकि पुलिस ने कहा है कि अन्य बिंदुओं पर भी अनुसंधान फिलहाल जारी है.
एसपी ने बताया एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल की अगुवाई में एसआईटी टीम का गठन कर पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गयी. जिसके बाद हत्या के तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. जिनमें कुलमुंडा बैगा टोली निवासी रोहित कुमार ठाकुर, अमृत नगर चेटर निवासी मनीष साहू और लांजी निवासी अनमोल साहू शामिल है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त किए गए एक स्कूटी, चार चक्का का वाहन और दो कैंची भी बरामद कर लिया है.
यहां बता दें कि एसपी और डीएसपी आवास से महज 500 मीटर की दूरी पर चाहा रोड वन तालाब के पास गुरुवार की शाम दूध लेने के लिए निकले चाहा निवासी नारायण सिंह की कैंची से गोदकर हत्या कर अपराधी फरार हो गए थे, जिसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल था. इस तरह घटना को अंजाम देकर अपराधियों के भाग निकलने से पुलिस की भी नींद उड़ गई थी. यहां बता दें कि नारायण सिंह किसी एक मामले में जेल में था और कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा था.