गुमला: जिले में बीती रात अपराधियों द्वारा गुप्ता हार्डवेयर नामक प्रतिष्ठान को निशाने में लेकर फायरिंग की गई थी. फायरिंग करने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान शुरू की. पुलिस ने इसमें शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक अपराधी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
बता दें कि गुरुवार की रात करीब 8 बजे टावर चौक स्थित गुप्ता हार्डवेयर नामक प्रतिष्ठान के बाहर अपराधियों ने फायरिंग की थी. जिसके बाद लोगों की भीड़ इकट्ठे हो गई थी. पुलिस को जब घटना की जानकारी हुई तो मौके पर पुलिस भी पहुंची और अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाना शुरू किया. इसी दौरान पुलिस को पता चला कि प्रतिष्ठान में गोली कांड को अंजाम देने वाले दो अपराधी हैं. जिनमें एक का नाम रवि उर्फ मॉडल जबकि दूसरा बउआ नामक अपराधी है.
अपराधियों की पहचान होने के बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. जिसके बाद टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएसपी रोड में छापेमारी कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ ही गिरफ्तार किए गए अपराधी के पास से घटना को अंजाम देने के दौरान प्रयोग किए गए मोटरसाइकिल, हेलमेट और नकाब को पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीती रात गुप्ता हार्डवेयर नामक प्रतिष्ठान में अपराधियों के द्वारा गोलीबारी की गई थी. जिसके बाद शहर में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. उन्होंने ये भी बताया कि इसमें शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा है. साथ ही एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि फायरिंग करने की पीछे अपराधियों का मकसद शहर में दहशत फैलाना और व्यापारियों से लेवी वसूलना था.