ETV Bharat / state

Cattle Murder Case: चार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, 12 घंटे में हुआ खुलासा

गुमला में मवेशी हत्या मामला में चार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों को जेल भेज दिया (Police arrested four accused) गया है. 10 जुलाई को डुमरी थाना क्षेत्र में बाबा टांगीनाथ धाम की पहाड़ी के पास मवेशी का शव पाया (cattle murder case in Gumla) गया था.

Police arrested four accused in cattle murder case in Gumla
गुमला
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 9:25 AM IST

Updated : Jul 12, 2022, 9:40 AM IST

गुमलाः जिला पुलिस ने गोवंशीय पशु हत्या के मामले में चार गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस ने मवेशी हत्या के 12 घंटे के अंदर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेजा (Police arrested four accused) दिया गया है. 10 जुलाई को पहाड़ी के पास मवेशी का कटा हुआ सिर बरामद हुआ था.

इसे भी पढ़ें- गुमला में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, धार्मिक स्थल के पास मिला प्रतिबंधित मांस, जांच में जुटी पुलिस

गुमला जिला के डुमरी थाना क्षेत्र के बाबा टांगीनाथ धाम की पहाड़ी से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित केराजोबला व कोल्हूजोबला के समीप पशु का कटा हुआ सिर एवं अवशेष पाया गया था. इस मामले में डुमरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार का सोमवार को जेल भेज (Police arrested accused in cattle murder) दिया है.

देखें पूरी खबर

इस संबंध में एसडीपीओ सिरिल कुमार मरांडी इंस्पेक्टर बैजू उरांव डुमरी थाना प्रभारी मनीष कुमार ने डुमरी थाना में प्रेस विज्ञप्ति कर कहा कि 10 जुलाई को सुबह डुमरी थाना को गुप्त सूचना मिली थी की टांगीनाथ धाम से लगभग एक किलोमीटर दूर केरा जोबला एवं कोल्हू जोबला के बीच एक पशु का कटा हुआ सिर, सुखा चमड़ा एवं अवशेष पड़ा हुआ है. इस सूचना पर डुमरी थाना में कांड संख्या 24/22 दिनांक 10.07.2022 धारा 11(2)(i) पशु के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 एवं धारा 12 (i) झारखंड गोवंशीय पशुहत्या प्रतिरोध अधिनियम 2005 के अंतर्गत अज्ञात अपराध कर्मियों के विरुद्ध कांड अंकित कर त्वरित अनुसंधान कर कार्रवाई करते हुए इस कांड में सम्मिलित चार अभियुक्त गोस्नर तिर्की (60), इरनियूस ठीठियो (30), परवल टोप्पो (35) एवं संतोष कुजूर (40) सभी ग्राम लुचुतपाट थाना डुमरी, जिला गुमला के गिरफ्तार किए गए हैं.

वहीं सभी अभियुक्तों ने अपना अपना दोष स्वीकार करते हुए बताया कि दिनांक 8 जुलाई को ईश्वर मुंडा का बैल गांव के ही एक अन्य व्यक्ति का बैल चरने के क्रम में लड़ने लगा था. जिससे ईश्वर मुंडा का बैल लड़ाई के क्रम में जख्मी होकर जंगल में मर गया था. उसी दिन करीब 8 बजे रात्रि में उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा मिलकर उक्त मवेशी को काट दिया और उसका मांस घर ले गए और अवशेष को जंगल में ही छोड़ दिया. गिरफ्तार चारों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस छापेमारी दल में थाना प्रभारी मनीष कुमार, एसआई निर्मल कुमार महतो, एसआई राधे प्रसाद यादव सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल रहे.

गुमलाः जिला पुलिस ने गोवंशीय पशु हत्या के मामले में चार गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस ने मवेशी हत्या के 12 घंटे के अंदर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेजा (Police arrested four accused) दिया गया है. 10 जुलाई को पहाड़ी के पास मवेशी का कटा हुआ सिर बरामद हुआ था.

इसे भी पढ़ें- गुमला में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, धार्मिक स्थल के पास मिला प्रतिबंधित मांस, जांच में जुटी पुलिस

गुमला जिला के डुमरी थाना क्षेत्र के बाबा टांगीनाथ धाम की पहाड़ी से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित केराजोबला व कोल्हूजोबला के समीप पशु का कटा हुआ सिर एवं अवशेष पाया गया था. इस मामले में डुमरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार का सोमवार को जेल भेज (Police arrested accused in cattle murder) दिया है.

देखें पूरी खबर

इस संबंध में एसडीपीओ सिरिल कुमार मरांडी इंस्पेक्टर बैजू उरांव डुमरी थाना प्रभारी मनीष कुमार ने डुमरी थाना में प्रेस विज्ञप्ति कर कहा कि 10 जुलाई को सुबह डुमरी थाना को गुप्त सूचना मिली थी की टांगीनाथ धाम से लगभग एक किलोमीटर दूर केरा जोबला एवं कोल्हू जोबला के बीच एक पशु का कटा हुआ सिर, सुखा चमड़ा एवं अवशेष पड़ा हुआ है. इस सूचना पर डुमरी थाना में कांड संख्या 24/22 दिनांक 10.07.2022 धारा 11(2)(i) पशु के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 एवं धारा 12 (i) झारखंड गोवंशीय पशुहत्या प्रतिरोध अधिनियम 2005 के अंतर्गत अज्ञात अपराध कर्मियों के विरुद्ध कांड अंकित कर त्वरित अनुसंधान कर कार्रवाई करते हुए इस कांड में सम्मिलित चार अभियुक्त गोस्नर तिर्की (60), इरनियूस ठीठियो (30), परवल टोप्पो (35) एवं संतोष कुजूर (40) सभी ग्राम लुचुतपाट थाना डुमरी, जिला गुमला के गिरफ्तार किए गए हैं.

वहीं सभी अभियुक्तों ने अपना अपना दोष स्वीकार करते हुए बताया कि दिनांक 8 जुलाई को ईश्वर मुंडा का बैल गांव के ही एक अन्य व्यक्ति का बैल चरने के क्रम में लड़ने लगा था. जिससे ईश्वर मुंडा का बैल लड़ाई के क्रम में जख्मी होकर जंगल में मर गया था. उसी दिन करीब 8 बजे रात्रि में उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा मिलकर उक्त मवेशी को काट दिया और उसका मांस घर ले गए और अवशेष को जंगल में ही छोड़ दिया. गिरफ्तार चारों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस छापेमारी दल में थाना प्रभारी मनीष कुमार, एसआई निर्मल कुमार महतो, एसआई राधे प्रसाद यादव सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल रहे.

Last Updated : Jul 12, 2022, 9:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.