गुमलाः भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार गुड्डू उरांव के विरुद्ध गुमला, लोहरदगा, लातेहार सहित कई जिलों में कई कांड दर्ज हैं. जिनमें गुमला, लोहरदगा में 11 प्रमुख कांड दर्ज हैं. गुड्डू ने रेहलदाग बड़का टोली में शादी की है और वह अपनी पत्नी से मिलने घर आता जाता रहता है. इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक गुमला के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. टीम के द्वारा गुड्डू उर्फ सुखराम को रेहलदाग बड़का टोली स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ेंः गुमला में AK-56 के साथ नक्सली गिरफ्तार, कई सामान बरामद
गिरफ्तार नक्सली भाकपा माओवादी के रीजनल कमेटी के सदस्य रवींद्र गंजू के दस्ता का सक्रिय सदस्य है. यह दस्ता में 3.15 राइफल लेकर चलता था और 2014 में नकुल यादव के दस्ता में भर्ती हुआ था. नकुल यादव के सरेंडर के बाद रवींद्र गंजू के दस्ता में काम कर रहा था. उसने अपने बयान में 2014 से लेकर 2018 तक गुमला जिला के बिशनपुर गुर्रादरी, बगरू, सेरेंगदाग, चंदवा, कुडू और महुआडांड़ आदि क्षेत्र में क्रियाशील रहने की बात बताई है.
गिरफ्तार नक्सली के पास से पांच पीस डेटोनेटर, मल्टीपर्पस चाकू भी बरामद किया गया है. पूछताछ में उसने कई नक्सली घटनाओं में संलिप्त रहने की भी बात कही. इसकी गिरफ्तारी से भाकपा माओवादी को मदद करने वाले अन्य तथ्यों की जानकारी हुई है. जो पुलिस के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. गुड्डू की गिरफ्तारी से संगठन को क्षति पहुंची है. इसके विरुद्ध 11 मामलों में प्रमुख बिशनपुर थाना क्षेत्र के घाघरा में जन अदालत लगाकर लाल खेरवार की हत्या, बिशनपुर थाना क्षेत्र के कुमारी में जन अदालत लगाकर छत्रपाल की हत्या सहित पुलिस के साथ कई मुठभेड़ शामिल हैं.