ETV Bharat / state

गुमला पुलिस के हत्थे चढ़े नशे को 2 सौदागर, 2 किलो गांजा बरामद - गुमला में 2 नशा कारोबारी गिरफ्तार

गुमला जिले को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस ने एक अभियान शुरू किया है. ये टीम शहर और गांव में बिक रहे अवैध नशीली पदार्थों के विरुद्ध छापेमारी कर रही है. इस दौरान छापेमारी दल ने गुप्त सूचना मिलने पर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 2 किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया है.

police-arrested-2-drug-traffickers
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 8:36 PM IST

गुमला : पुलिस ने गुमला जिला को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से एक अभियान शुरू कर दिया है. इस अभियान के लिए एक छापेमारी दल का गठन किया गया है, जो शहर और गांव में बिक रहे अवैध नशीली पदार्थों के विरुद्ध छापेमारी कर रही है. इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शहर से सटे फसिया ढोढरीटोली के रहने वाले पिंटू सिंह और रवि सिंह के द्वारा भारी मात्रा में गांजा का स्टॉक किया गया है और दोनों अपने घरों में गांजा की बिक्री कर रहे हैं.


प्राप्त सूचना पर छापेमारी दल पिंटू सिंह के घर पर पहुंचकर छापेमारी शुरू की तो टीम को कागज के कुल 30 पुड़िया, प्लास्टिक का कुल 80 पुड़िया और एक पॉलिथीन में करीब 1 किलो गांजा बरामद किया गया. इसके बाद रवि सिंह के घर पर छापेमारी की गई जहां से तलाशी के दौरान प्लास्टिक का कुल 122 पुड़िया और एक पॉलिथीन में 1 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया. गिरफ्तार पिंटू सिंह से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि पालकोट प्रखंड के बघिमा गांव के रहने वाले दुती साहू के पास से वह गांजा खरीदते हैं और अब से थोड़ी देर पहले ही वह गांजा देकर गया है. जिसके बाद पुलिस ने दुती साहू का पीछा किया तो रास्ते में उसे पिंटू सिंह की निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक थैला में पॉलिथीन में बंधा हुआ करीब 800 ग्राम गांजा बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें- पलामू में 24 घंटे से टीओपी में खड़ी है 14 हाइवा और ट्रक, नहीं हुई कोई कार्रवाई



इस मामले को लेकर जिले के एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने एक प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि 31 अक्टूबर को सूबे के डीजीपी एमवी राव का गुमला आगमन हुआ था. इस दौरान उनके द्वारा गुमला पुलिस को यह आदेश दिया दे गया था कि जिले को नशामुक्त बनाने के लिए अवैध नशीली पदार्थ के कारोबार में लगे हुए व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करें. इसी आदेश को लेकर पुलिस ने एक छापेमारी दल का गठन किया है जो लगातार नशीली पदार्थ से जुड़े हुए लोगों के खिलाफ छापेमारी कर रही है. इसी दौरान छापेमारी दल ने गुप्त सूचना मिलने पर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 2 किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों को एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत जेल भेजा जा रहा है.

गुमला : पुलिस ने गुमला जिला को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से एक अभियान शुरू कर दिया है. इस अभियान के लिए एक छापेमारी दल का गठन किया गया है, जो शहर और गांव में बिक रहे अवैध नशीली पदार्थों के विरुद्ध छापेमारी कर रही है. इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शहर से सटे फसिया ढोढरीटोली के रहने वाले पिंटू सिंह और रवि सिंह के द्वारा भारी मात्रा में गांजा का स्टॉक किया गया है और दोनों अपने घरों में गांजा की बिक्री कर रहे हैं.


प्राप्त सूचना पर छापेमारी दल पिंटू सिंह के घर पर पहुंचकर छापेमारी शुरू की तो टीम को कागज के कुल 30 पुड़िया, प्लास्टिक का कुल 80 पुड़िया और एक पॉलिथीन में करीब 1 किलो गांजा बरामद किया गया. इसके बाद रवि सिंह के घर पर छापेमारी की गई जहां से तलाशी के दौरान प्लास्टिक का कुल 122 पुड़िया और एक पॉलिथीन में 1 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया. गिरफ्तार पिंटू सिंह से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि पालकोट प्रखंड के बघिमा गांव के रहने वाले दुती साहू के पास से वह गांजा खरीदते हैं और अब से थोड़ी देर पहले ही वह गांजा देकर गया है. जिसके बाद पुलिस ने दुती साहू का पीछा किया तो रास्ते में उसे पिंटू सिंह की निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक थैला में पॉलिथीन में बंधा हुआ करीब 800 ग्राम गांजा बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें- पलामू में 24 घंटे से टीओपी में खड़ी है 14 हाइवा और ट्रक, नहीं हुई कोई कार्रवाई



इस मामले को लेकर जिले के एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने एक प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि 31 अक्टूबर को सूबे के डीजीपी एमवी राव का गुमला आगमन हुआ था. इस दौरान उनके द्वारा गुमला पुलिस को यह आदेश दिया दे गया था कि जिले को नशामुक्त बनाने के लिए अवैध नशीली पदार्थ के कारोबार में लगे हुए व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करें. इसी आदेश को लेकर पुलिस ने एक छापेमारी दल का गठन किया है जो लगातार नशीली पदार्थ से जुड़े हुए लोगों के खिलाफ छापेमारी कर रही है. इसी दौरान छापेमारी दल ने गुप्त सूचना मिलने पर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 2 किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों को एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत जेल भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.