गुमलाः पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है, जबकि मौके से उसके दो अन्य साथी भागने में सफल रहे. प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर जोहान टोपनो दस्ते के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकजुट होने की सूचना एसडीपीओ बसिया को मिली थी.
इसे भी पढ़ें- PLFI का सदस्य कटवां से गिरफ्तार, एरिया कमांडर लाका पहान के दस्ते का सदस्य है आरोपी
पीएलएफआई एरिया कमांडर को पकड़ने के लिए बसिया एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी टीम बनाई गई. पुलिस की टीम ने टुंरूडू-डहुटोली मोड़ के पास पीएलएफआई एरिया कमांडर 23 वर्षीय जोहान टोपनो को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक लोडेड रिवाल्वर, जिंदा गोली और एक बाइक जब्त किया गया. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई में उसके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए.
पीएलएफआई एरिया कमांडर जोहान टोपनो, तुरी गड़ा रनिया, खूंटी का निवासी है. गिरफ्तार उग्रवादी जोहान के खिलाफ में कामडारा थाना में कांड संख्या 36/21, आर्म्स एक्ट के तहत 17 सीएलेए 1 एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. गुमला एसपी ने बताया कि उसपर कुल 13 मामले गुमला, सिमडेगा और खूंटी जिला में दर्ज है. वहीं मौके से भागने वालों में आतीस राम और अर्जुन राम शामिल है.
![PLFI area commander arrested in Gumla](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-gum-01-plfi-arrest-pkg-jhc10058_22082021141516_2208f_1629621916_587.jpg)
इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारीब ने बताया कि शनिवार 11 अगस्त को टुंरूडू क्षेत्र में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर जोहान टोपनो के होने की सूचना मिली थी, जानकारी ये भी थी कि वो दस्ते के साथ मिलकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकजुट हो रहे हैं. सूचना के बाद बसिया एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया. जिसके बाद उसे टुंरूडू-डहुटोली मोड़ के पास से शिकंजे में लिया गया. छापामार दल में एसडीपीओ विकास आनंद लांगुर, इंस्पेक्टर विनोद कुमार, थानेदार देव प्रताप प्रधान सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे.
![PLFI area commander arrested in Gumla](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-gum-01-plfi-arrest-pkg-jhc10058_22082021141516_2208f_1629621916_509.jpg)