ETV Bharat / state

गुमला: पेट्रोलियम एसोसिएशन ने किया मास्क का वितरण, कहा-पुलिस की सुरक्षा सबसे अहम - Mask distribution among Gumla Police

लोगों की सुरक्षा में 24 घंटे पुलिस खड़ी रहती है, जिससे जवानों को हर समय कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने की आवश्यकता है. इसे लेकर दक्षिण छोटानागपुर पेट्रोलियम एसोसिएशन ने गुमला में उनके बीच सेनेटाइजर और मास्क का वितरण किया.

पेट्रोलियम एसोसिएशन ने पुलिस के बीच किया मास्क का वितरण
Petroleum Association distributes masks among police in gumla
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 11:01 AM IST

गुमला: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण विश्व भर में दो लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 29 लाख से अधिक लोग इस महामारी से संक्रमित हैं. ऐसे में विश्व के विभिन्न देशों के साथ-साथ भारत में भी पिछले एक महीने से लॉकडाउन कर दी गई है. इस परिस्थिति में भी पुलिस अपनी जान पर हथेली पर हर जगह मुस्तैद है. जिसे देखते हुए कुछ लोगों ने उनके बीच मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया.

देखें पूरी खबर

सेनेटाइजर और मास्क वितरण

लोगों की सुरक्षा में खड़े पुलिस के जवानों को हर समय कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने की आवश्यकता है. इस दौरान उन्हें सेनेटाइजर और मास्क के साथ-साथ कई तरह के उपकरणों की जरूरत पड़ती है. हालांकि, सरकार उन्हें सेनेटाइजर और मास्क के अलावा कुछ सामग्रियां उपलब्ध करा रही है, लेकिन इस वैश्विक महामारी में कुछ ऐसे भी समाजसेवी भी हैं जो पुलिस और प्रशासन की खुलकर मदद कर रहे हैं. इसी में शामिल है दक्षिण छोटानागपुर पेट्रोलियम एसोसिएशन. इस एसोसिएशन ने गुमला पुलिस को सेनेटाइजर और मास्क उपलब्ध कराने के लिए जिले के एसपी को 300 मास्क, 300 सेनेटाइजर और 50 फेस मास्क प्रदान किया है.

ये भी पढ़ें-धनबाद: दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों की छुट्टी, DC ने की विदाई

पुलिस की सुरक्षा का ख्याल

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि वैश्विक महामारी के इस विकट की घड़ी में कोरोना वारियर के रूप में पुलिस हर समय लोगों की सहायता के लिए खड़ी है. ऐसे में हम सभी का दायित्व बनता है कि उनकी सुरक्षा को लेकर ख्याल रखें और उनकी मदद करें. वहीं, गुमला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने में सबसे आगे अभी पुलिस खड़ी है. ऐसे में पुलिस की सुरक्षा सबसे अहम है. इसी बीच गुमला के पेट्रोल पंप एसोसिएशन की ओर से जो कदम उठाया गया है, वह सराहनीय है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील कि है इस वैश्विक महामारी के घड़ी में आप अपने घरों में रहे. अगर आप सुरक्षित रहेंगे तो आपका परिवार सुरक्षित रहेगा.

गुमला: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण विश्व भर में दो लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 29 लाख से अधिक लोग इस महामारी से संक्रमित हैं. ऐसे में विश्व के विभिन्न देशों के साथ-साथ भारत में भी पिछले एक महीने से लॉकडाउन कर दी गई है. इस परिस्थिति में भी पुलिस अपनी जान पर हथेली पर हर जगह मुस्तैद है. जिसे देखते हुए कुछ लोगों ने उनके बीच मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया.

देखें पूरी खबर

सेनेटाइजर और मास्क वितरण

लोगों की सुरक्षा में खड़े पुलिस के जवानों को हर समय कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने की आवश्यकता है. इस दौरान उन्हें सेनेटाइजर और मास्क के साथ-साथ कई तरह के उपकरणों की जरूरत पड़ती है. हालांकि, सरकार उन्हें सेनेटाइजर और मास्क के अलावा कुछ सामग्रियां उपलब्ध करा रही है, लेकिन इस वैश्विक महामारी में कुछ ऐसे भी समाजसेवी भी हैं जो पुलिस और प्रशासन की खुलकर मदद कर रहे हैं. इसी में शामिल है दक्षिण छोटानागपुर पेट्रोलियम एसोसिएशन. इस एसोसिएशन ने गुमला पुलिस को सेनेटाइजर और मास्क उपलब्ध कराने के लिए जिले के एसपी को 300 मास्क, 300 सेनेटाइजर और 50 फेस मास्क प्रदान किया है.

ये भी पढ़ें-धनबाद: दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों की छुट्टी, DC ने की विदाई

पुलिस की सुरक्षा का ख्याल

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि वैश्विक महामारी के इस विकट की घड़ी में कोरोना वारियर के रूप में पुलिस हर समय लोगों की सहायता के लिए खड़ी है. ऐसे में हम सभी का दायित्व बनता है कि उनकी सुरक्षा को लेकर ख्याल रखें और उनकी मदद करें. वहीं, गुमला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने में सबसे आगे अभी पुलिस खड़ी है. ऐसे में पुलिस की सुरक्षा सबसे अहम है. इसी बीच गुमला के पेट्रोल पंप एसोसिएशन की ओर से जो कदम उठाया गया है, वह सराहनीय है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील कि है इस वैश्विक महामारी के घड़ी में आप अपने घरों में रहे. अगर आप सुरक्षित रहेंगे तो आपका परिवार सुरक्षित रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.