गुमलाः सदर थाना क्षेत्र के पतिया पोढाटोली में अफीम की खेती की जा रही थी. इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली. सूचना के आधार पर मजिस्ट्रेट की निगरानी में गुमला एसडीपीओ मनी चंद्र लाल, थाना प्रभारी विनोद कुमार पोढाटोली पहुंचे और अफीम की खेती को नष्ट किया. वहीं, ग्रामीणों से पूछताछ की गई, ताकि अफीम की खेती करने वाले किसानों को पता लगया जा सके.
यह भी पढ़ेंः Opium Cultivation in Ranchi: महिलाओं को आगे कर अफीम बचाने की जुगत में माफिया, पुलिस अलर्ट
मिली जानकारी के अनुसार रांची के व्यक्ति के साथ मिलकर महिला द्वारा अफीम की खेती की गई थी. ग्रामीणों को अफीम की खेती की जानकारी तब मिली, जब फसल से फूल निकला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस की टीम गांव में पहुंची और 30 से 40 डिसमिल भूखंड पर लगे अफीम की फसल को नष्ट किया.
बताया जा रहा है कि गांव की रहने वाली लुंगी देवी द्वारा फसल की देखरेख की जाती थी. एसडीपीओ ने बताया कि लूंगी देवी ईट भट्ठा में काम करती थी. इसी दौरान बूंदु उरांव से परिचय हुआ. इसके बाद लूंगी देवी अपने पति को भट्ठा में काम करने भेज दी. इसके बाद बूंदु उरांव के साथ मिलकर अफीम की खेती करने लगी. पुलिस दोनों आरोपियों की खोज कर रही है.
गुमला एसडीपीओ मनीस चंद्र लाल ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई है. पूछताछ में कई लोगों का नाम सामने आया है. उन्होंने कहा कि अफीम की खेती करने वालों को चिन्हित किया गया और उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. बता दें कि गुमला पुलिस लगातार अफीम की खेती के खिलाफ अभियान चला रही है. इस दौरान कई एकड़ में लगे अफीम की खेती को नष्ट किया गया है.