गुमला: जिला पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मगंलवार की आधी रात में एक यात्री बस से पांच बैग से पांच करोड़ बरामद किए हैं. इसक साथ ही एक शख्स को पुलिस ने पकड़ा है. इस मामले को लेकर जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम बताया कि देर रात व्यक्ति को बस से पकड़ा गया. जिसके बाद बरामद बैग को रात में ही दंडाधिकारी कि मौजूदगी में एक कमरे में सील कर दिया गया और इसकी जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दी गई.
ये भी पढ़ें: Cyber Crime: आईटी एक्सपर्ट्स का गैंग बनाकर काम कर रहे साइबर अपराधी, लिंक पर क्लिक करते ही हैक हो जाता है फोन
इस मामले में गुमला के पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम ने बताया कि उन्हें इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने हाइवे पर नाका लगाकर चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान बस में एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने चार बड़े बैग और एक छोटे बैग को चिन्हित किया. इन बैग से पांच करोड़ कैश थे. कैश मिलने के बाद रांची में इनकम टैक्स विभाग को इसकी जानकारी दी गई. उन्हें जैसे ही एक व्यक्ति के पास से पांच करोड़ मिलने की सूचना मिली वह एक्टिव हो गए. इसके साथ ही एक पांच सदस्यीय टीम इंवेस्टिगेशन के लिए गुमला पहुंच गई.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी पकड़े गए व्यक्ति से और पूछताछ की जा रही है. हालांकि उन्होंने ये जानकारी नहीं दी की गिरफ्त में आया व्यक्ति ने इस बात की जानकारी दी है या नहीं कि पैसे किसके हैं. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जैसे ही इस मामले में कुछ सामने आएगा उसे मीडिया से शेयर किया जाएगा.
इधर, कहा ये भी जा रहा है कि बरामद बैगों में पांच करोड़ रुपए के अलावा बहुमूल्य धातु भी बरामद किए हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार इसे चोरी करने के बाद दिल्ली से राउरकेला ले जाया जा रहा था. इसी दौरान गुमला में ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.