गुमला: जिले में भरनो थाना क्षेत्र के मठतुरिअम्बा गांव निवासी (55 वर्ष) सोमरा उरांव की करेंट लगने से मौत हो गई. सोमरा उरांव एक किसान था और पारस नदी के दोनों किनारे खेती करता था. सोमवार की शाम वह बिजली का तार हाथ में लेकर नदी पार कर रहा था, जिसमें करंट था. इस दौरान बिजली का तार छूट गया और नदी के अंदर ही तार उसके पैर में फंस गया, जिससे उसे करंट लग गया.
इसे भी पढ़ें: गुमला में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, 48 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और बिजली के तार को काटा. उसके बाद सोमरा को नदी से निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना तुरिअम्बा पंचायत की मुखिया मनी देवी और दक्षिणी भरनो पंचायत के पूर्व मुखिया मुकेश उरांव को दी गई, जिसके बाद दोनों घटनास्थल पर पहुंचे. मुखिया ने इस घटना की सूचना भरनो पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया.