गुमला: जिले के बसिया बाघमुंडा जलप्रपात में डूबी सात साल की मासूम बच्ची इशिका का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इशिका को खोजने में तीन दिन तक कड़ी मस्कत करने के बाद भी स्थानीय गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम को असफलता ही हाथ लगी. इसके बाद एनडीआरएफ की टीम रांची लौट गई.
ये भी पढ़ें-बेरमो उपचुनावः प्रचार में उतरी कांग्रेस प्रत्याशी की मां और पत्नी, जीत का किया दावा
रविवार को बसिया के बाघमुंडा जलप्रपात में नामकुम महुआ टोली से पिकनिक मनाने आए एक ही परिवार के तीन बच्चे नदी की तेज धार में बह गए थे. इन तीन बच्चों में से दो अंकित अर्पण एक्का और जयकांत एक्का का शव ग्रामीणों की मदद से रविवार को ही निकाल लिया गया था, जबकि 7 साल की इशिका का कोई सुराग नहीं मिला ता. इसके बाद उसे खोजने के लिए रांंची से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई थी. एनडीआरएफ की टीम ने तीन दिन से लगातार इशिका को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन असफलता हाथ लगी.