गुमला: जिले के विंध्याचल नगर स्थित पंचमुखी मंदिर के पास बहने वाली नदी में शनिवार को एक नवजात का शव देखा गया. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें-लालू यादव की लगातार बढ़ रही हैं मुश्किलें, वायरल ऑडियो को लेकर बरियातू थाना में शिकायत दर्ज
स्थानीय लोगों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर गुमला पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. नवजात का शव एक चादर में लपेटकर फेंका हुआ था. ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि या तो शव को किसी ने यहीं पर फेंका है या फिर नदी में कहीं से बहकर यहां पहुंचा है.