गुमला: जिले के कामडारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामतोल्या पंचायत के चितापीड़ी केनालोया सड़क से पुलिस ने पीएलएफआई नक्सली जिबनुस आईन्द (25 वर्ष ) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली खूंटी जिला के तोरपा थाना क्षेत्र अंतर्गत एरमेरे गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल, पीएलएफआई का दो पर्चा और एक बाइक (JH05CA -6055) बरामद किया है.
इसे भी पढे़ं: खूंटी में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हथियार और कारतूस बरामद
बसिया एसडीपीओ विकास आनंद लागूरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारीब को गुप्त सूचना मिली थी कि कामडारा प्रखंड के केनालोया गांव में पीएलएफआई का एरिया कंमाडर मांडू तोपनो अपने साथियों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. जिसके बाद एक टीम बनाई गई. छापेमारी करने जब टीम चितापीड़ी से केनालोया जा रही थी इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो संदिग्ध व्यक्ति आ रहा था. दोनों पुलिस को देखते ही बाइक छोड़कर भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने दौड़कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम जिबनुस आईन्द बताया.
छापेमारी दल में ये थे शामिल
गिरफ्तार जिबनुस ने पुलिस को बताया कि वो व्हाटसप के माध्यम से लेवी मांगता था. पुलिस ने उसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. जिबनुस की गिरफ्तारी में एसडीपीओ विकास आनंद लागूरी, कामडारा थाना प्रभारी देवप्रताप प्रधान, पुअनि भवेश कुमार और सैट 171 के जवान मौजूद थे.
इसे भी पढे़ं: चाईबासा में पीएलएफआई का एरिया कमांडर सहित 6 नक्सली गिरफ्तार, कई हथियार बरामद
खूंटी में मुठभेड़
वहीं खूंटी के बड़ा कैसल में भी सोमवार को सुरक्षाबलों और पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ते के बीच मुठभेड़ हुई. सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. सर्च अभियान के दौरान एक कार्बाइन, लोडेड मैग्जिन, एक पिस्टल, दिनेश गोप का माला सहित कई अन्य सामान बरामद किए गए हैं.