गुमला: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के प्रेम नगर में तिगवाल गांव निवासी (34 वर्ष) नित्यानंद कुमार भगत की रड से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद चैनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिरिल मरांडी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
इसे भी पढे़ं: झारखंड में डायन का आरोप लगाकर पति-पत्नी समेत 3 की हत्या
जानकारी के अनुसार रोजगार सेविका (33 वर्ष) अनुकंपा टोप्पो की शादी जून 2018 में पालकोट थाना क्षेत्र के सुगुरू गांव के सुकरा केरकेट्टा के साथ हुई थी. लेकिन लगभग 6 से 7 महीने के बाद अनुकंपा टोप्पो अपने पति को छोड़कर तिगवाल के ही नित्यानंद कुमार भगत के साथ किराए के मकान में रहने लगी. नित्यानंद कुमार भगत डुमरी के कोऑपरेटिव बैंक में कैशियर के पद पर कार्यरत थे. वो प्रेम नगर में एक किराए के घर में रहते थे. अनुकंपा टोप्पो का एक बेटा भी है.
रड से वार कर बैंक के कैशियर की हत्या
अनुकंपा टोप्पो ने बताया कि मंगलवार को अचानक उसके पति सुकरा केरकेट्टा घर में आ गए और वाद विवाद के बाद नित्यानंद भगत के सिर पर रड से वार कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.