गुमला: जिला मुख्यालय में पुलिस की तरफ से जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने बगैर हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल चलाने वालों के मोटरसाइकिल को जब्त किया है. शहर के थाना चौक पर इस जांच अभियान की अगुवाई खुद जिले की एसपी हृदीप पी जनार्दनन कर रहे थे. जांच अभियान में कई ऐसे लोग भी पकड़े गए जिन्हें पुलिस पूर्व में हेलमेट नहीं पहनने को लेकर चेतावनी देकर छोड़ हुई थी. जांच अभियान के दौरान कई पुलिसकर्मी भी लपेटे में आ गए थे, जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना था.
अपराध पर भी अंकुश लगाने का प्रयास
वाहन जांच अभियान को लेकर जिले के एसपी ने बताया कि सुबे के डीजीपी के निर्देश के बाद जिले की पुलिस वाहनों की जांच अभियान चला रही है. इस अभियान में हेलमेट और मास्क का जांच किया जा रहा है. इसके साथ ही इस अभियान के माध्यम से अपराध पर भी अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि बगैर हेलमेट और मास्क के मोटरसाइकिल न चलाएं. इसके साथ ही अगर कोई गैर सामाजिक कार्य करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें.