गुमलाः जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हुई है. यहां एक कलयुगी मां ने अपने 20 दिन के नवजात को तालाब में फेंक दिया. जिससे नवजात की मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है और तालाब से नवजात का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें-Gumla News: लावारिस हालत में मिला नवजात, इलाज के दौरान शिशु की मौत
20 दिन पहले महिला ने नवजात को दिया था जन्मः घटना के संबध में बताया जाता है भरनो थाना क्षेत्र के भड़गांव में महिला ने 20 दिन पूर्व एक बच्चे को जन्म दिया था. जिसके बाद से वह अपने मायके में रह रही थी. वहीं उसका पति दिल्ली में रहकर काम करता है. महिला बुधवार की सुबह अचानक अपने बच्चे को घर से बाहर लेकर निकल गई थी और घर लौटने पर बच्चा उसके पास नहीं था. जब इस संबंध में परिजनों ने नवजात के बारे में महिला से पूछताछ की तो महिला ने बच्चा चोरी होने की बात कही. इस पर परिजनों का शक गहरा गया और परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी.
पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो महिला ने बताया सचः जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में महिला ने नवजात को तालाब में फेंकने की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस महिला को लेकर के सिसई थाना क्षेत्र के शामटोली तालाब पहुंची और नवजात के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. साथ ही आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने महिला को हिरासत में लियाः पुलिस की पूछताछ में पता चला कि महिला विक्षिप्त है. जानकारी के अनुसार भड़गांव भरनो निवासी महिला रोशनी की शादी चैनपुर थाना क्षेत्र के छिछवाड़ा बासाटोली निवासी अगस्तू बाड़ा से हुई थी. दोनों ही दिल्ली में काम करते थे. अगस्तू अभी भी दिल्ली में है और रोशनी कुछ दिन पहले दिल्ली से लौटकर अपने मायके में रह रही थी. 20 दिन पहले ही उसने एक शिशु को जन्म दिया था. बहरहल पुलिस ने मामले में सिसई थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली है.