गुमला : जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के मड़ईकोना गांव में कुएं में गिरने से मां-बेटी की मौत हो गई. सोमवार की सुबह महिला अपनी बेटी को पीठ पर बांधकर कुएं में पानी भरने के लिए गई हुई थी. इसी दौरान महिला का पैर फिसल गया और दोनों कुएं में जा गिरी.
मां-बेटी को कुएं में गिरते देख आसपास के लोग कुएं के पास पहुंचे. कुछ लोग कुएं में कूदे और दोनों को बाहर निकाला, लेकिन दोनों की मौत कुएं में ही हो गई थी.
इसे भी पढ़ें:- गुमला में भाकपा माओवादियों ने व्यापारी की गोली मारकर की हत्या
इस घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसर गया है. परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.