ETV Bharat / state

गुमला: चार दिन से लापता व्यक्ति की मिली सिर कटी लाश, जांच में जुटी पुलिस - गुमला में मिली सिर कटी लाश

डाडटोली गांव के बिरसा उरांव का शव तीन दिन बाद कोमडो गांव के गेंदा डाड़ के समीप एक नाले से बरामद की है. जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है और जांच में जुटी है.

सिर कटी लाश
सिर कटी लाश
author img

By

Published : May 15, 2020, 6:50 PM IST

गुमला: जिले में एक सिर कटा शव कोमडो गांव के गेंदा डाड़ के समीप एक नाले से बरामद हुआ है. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि शव बिरसा उरांव नाम के व्यक्ति का है जो चार दिन पहले घर से गायब हो गया था. शव बरामद करने के बाद पुलिस पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज कर मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें-केंद्र के आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से बेबाक बातचीत

जानकारी के अनुसार मृतक बिरसाय उरांव बीते सोमवार को गांव में आये एक व्यापारी से करंज की बिक्री किया. जिसके बाद शाम में वह शराब पीने कोमडो गांव गया, जहां उसे डांटटोली और कोमडो गांव के कुछ लोगों ने रात्रि 11:00 बजे तक देखा था. मगर वह अपने घर नहीं लौटा तो दूसरे दिन मंगलवार को पूरे गांव के ग्रामीण मिलकर बिरसाय उरांव को खोजने निकले पर कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद तीसरे दिन बुधवार को अनिल उरांव ने जारी थाना में अपने पिता बिरसाय उरांव के लापता होने का मामला दर्ज कराया.

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और लापता होने के चौथे दिन गुरुवार को जारी थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार शर्मा दल बल के साथ कोमडो और डाडटोली गांव पहुंच कर ग्रामीणों से पूछताछ की. जिसके बाद शाम सात बजे युवक का गर्दन कटा शव मिला.

गर्दन काट कर की गयी है हत्या

थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि बिरसा उरांव का गर्दन काट कर हत्या किया गया है. शव कोमडो गांव के गेंदा डाड हगरी नाला से बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि हत्यारों की पहचान के लिए पुलिस लगातार छानबीन कर रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जायेगा.

गुमला: जिले में एक सिर कटा शव कोमडो गांव के गेंदा डाड़ के समीप एक नाले से बरामद हुआ है. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि शव बिरसा उरांव नाम के व्यक्ति का है जो चार दिन पहले घर से गायब हो गया था. शव बरामद करने के बाद पुलिस पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज कर मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें-केंद्र के आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से बेबाक बातचीत

जानकारी के अनुसार मृतक बिरसाय उरांव बीते सोमवार को गांव में आये एक व्यापारी से करंज की बिक्री किया. जिसके बाद शाम में वह शराब पीने कोमडो गांव गया, जहां उसे डांटटोली और कोमडो गांव के कुछ लोगों ने रात्रि 11:00 बजे तक देखा था. मगर वह अपने घर नहीं लौटा तो दूसरे दिन मंगलवार को पूरे गांव के ग्रामीण मिलकर बिरसाय उरांव को खोजने निकले पर कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद तीसरे दिन बुधवार को अनिल उरांव ने जारी थाना में अपने पिता बिरसाय उरांव के लापता होने का मामला दर्ज कराया.

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और लापता होने के चौथे दिन गुरुवार को जारी थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार शर्मा दल बल के साथ कोमडो और डाडटोली गांव पहुंच कर ग्रामीणों से पूछताछ की. जिसके बाद शाम सात बजे युवक का गर्दन कटा शव मिला.

गर्दन काट कर की गयी है हत्या

थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि बिरसा उरांव का गर्दन काट कर हत्या किया गया है. शव कोमडो गांव के गेंदा डाड हगरी नाला से बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि हत्यारों की पहचान के लिए पुलिस लगातार छानबीन कर रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.