ETV Bharat / state

शर्मनाकः गुमला में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी 3 पत्नियों का पति और नौ बच्चों का बाप - The father of nine children raped a minor in Gumla

गुमला में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां 3 पत्नियों के पति और नौ बच्चों के बाप सरफराज अंसारी (40) ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दुष्कर्म
दुष्कर्म
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 8:59 PM IST

गुमलाः जिले में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार सिसई में तीन पत्नियों के पति और नौ बच्चों के बाप व सिसई बस्ती निवासी सरफराज अंसारी (40) ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. इस संबंध में करंज थाना क्षेत्र के कठैतकुरा पातुटोली गांव की पीड़िता (15) ने करंज थाना में सरफराज अंसारी के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में एक प्राथमिकी दर्ज कराई.

यह भी पढ़ेंः जमशेदपुरः शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण, तलाश में जुटी पुलिस

इधर मामला दर्ज होते ही करंज पुलिस ने आरोपी सरफराज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता ने अपने बयान में कहा है कि बीते चार साल से वह अपनी मौसी के घर (कुदरा गांव) में रहकर पढ़ाई करती है.

होली के अवसर पर वह अपने घर पातूटोली गई हुई थी. मंगलवार शाम करीब चार बजे अपने मौसी के घर आने के लिए पंडरिया गांव की एक परिचित लड़की के कहने पर लड़की और उसके रिश्ते के जीजा सरफराज के साथ बाइक से सिसई के लिए निकली थी.

जान से मारने की धमकी

सिसई आने के क्रम में सरफराज अपनी साली को उसके घर पंडरिया छोड़ा और मुझे कुदरा छोड़ने की बात कहकर अपने साथ सिसई से करकरी गांव की ओर ले गया. अंधेरा होने पर सुनसान जगह में जबरदस्ती करने लगा. सरफराज द्वारा जान से मारने की धमकी बात कहते हुए डरा-धमका कर दुष्कर्म किया.

बाद में सरफराज रात को करीब 8 बजे कुदरा गांव मौसी के घर के पास छोड़ दिया. इसके पूर्व घटना के बारे किसी को बताने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी.

उसने घटना की जानकारी अपनी मौसी को दी. इसके बाद उसने थाना आकर प्राथमिकी दर्ज कराई इधर सिसई के थाना प्रभारी अभिनव कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार रात को ही सरफराज अंसारी को सिसई बाजार टांड से गिरफ्तार कर लिया . उन्होंने ने बताया कि आरोपी सरफराज अंसारी सिसई बस्ती निवासी बोलबा उरांव हत्याकांड के आरोप में आठ माह जेल में रहकर दो माह पूर्व ही जेल से बाहर आया है .

गुमलाः जिले में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार सिसई में तीन पत्नियों के पति और नौ बच्चों के बाप व सिसई बस्ती निवासी सरफराज अंसारी (40) ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. इस संबंध में करंज थाना क्षेत्र के कठैतकुरा पातुटोली गांव की पीड़िता (15) ने करंज थाना में सरफराज अंसारी के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में एक प्राथमिकी दर्ज कराई.

यह भी पढ़ेंः जमशेदपुरः शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण, तलाश में जुटी पुलिस

इधर मामला दर्ज होते ही करंज पुलिस ने आरोपी सरफराज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता ने अपने बयान में कहा है कि बीते चार साल से वह अपनी मौसी के घर (कुदरा गांव) में रहकर पढ़ाई करती है.

होली के अवसर पर वह अपने घर पातूटोली गई हुई थी. मंगलवार शाम करीब चार बजे अपने मौसी के घर आने के लिए पंडरिया गांव की एक परिचित लड़की के कहने पर लड़की और उसके रिश्ते के जीजा सरफराज के साथ बाइक से सिसई के लिए निकली थी.

जान से मारने की धमकी

सिसई आने के क्रम में सरफराज अपनी साली को उसके घर पंडरिया छोड़ा और मुझे कुदरा छोड़ने की बात कहकर अपने साथ सिसई से करकरी गांव की ओर ले गया. अंधेरा होने पर सुनसान जगह में जबरदस्ती करने लगा. सरफराज द्वारा जान से मारने की धमकी बात कहते हुए डरा-धमका कर दुष्कर्म किया.

बाद में सरफराज रात को करीब 8 बजे कुदरा गांव मौसी के घर के पास छोड़ दिया. इसके पूर्व घटना के बारे किसी को बताने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी.

उसने घटना की जानकारी अपनी मौसी को दी. इसके बाद उसने थाना आकर प्राथमिकी दर्ज कराई इधर सिसई के थाना प्रभारी अभिनव कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार रात को ही सरफराज अंसारी को सिसई बाजार टांड से गिरफ्तार कर लिया . उन्होंने ने बताया कि आरोपी सरफराज अंसारी सिसई बस्ती निवासी बोलबा उरांव हत्याकांड के आरोप में आठ माह जेल में रहकर दो माह पूर्व ही जेल से बाहर आया है .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.