ETV Bharat / state

परमवीर चक्र विजेता शहीद अल्बर्ट एक्का के गांव में मनाई गई शहादत दिवस, 1971 में हुए थे शहीद

परमवीर चक्र विजेता लांस नायक अल्बर्ट एक्का के शहादत दिवस पर उनके पैतृक गांव जारी में उनकी शहादत दिवस मनाई गई. अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

Paramveer Chakra winner, Martyr Albert Ekka, Paramveer Albert Ekka, Martyrdom Day, परमवीर चक्र विजेता, शहीद अल्बर्ट एक्का, परमवीर अल्बर्ट एक्का, शहादत दिवस
शहीद अल्बर्ट एक्का को श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 9:38 PM IST

गुमला: परमवीर चक्र विजेता लांस नायक अल्बर्ट एक्का के शहादत दिवस पर उनके पैतृक गांव जारी में जारी थाना के सशस्त्र बलों ने सलामी दी. जिसके बाद परमवीर चक्र विजेता की पत्नी बलमदिना एक्का ने अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर घर के पास ही बनाए गए समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मोमबत्तियां जलाई.

1971 में हुए थे शहीद
परमवीर अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा पर प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना प्रभारी के साथ ही सामाजिक संगठन के लोगों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित की. बता दें कि गुमला जिला के जारी गांव के रहने वाले अल्बर्ट एक्का सन 1971 में भारत-पाकिस्तान की लड़ाई में शहीद हो गए थे. शहीद अल्बर्ट एक्का को परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था.

ये भी पढ़ें- इस बार 65 पार नहीं, बल्कि रघुवर दास पार हो जाएंगे: सुबोध कांत सहाय

घोषणा ही हुई, काम नहीं हुआ
बता दें कि 2015 में अगरतला से शहीद स्थल से मिट्टी लाई गई थी और उसे उनके गांव में पहुंचाया गया था. उस समय कई घोषणाएं की गई थी. जिसमें शहीद पार्क और समाधि स्मारक बनाने की घोषणा शामिल थी, लेकिन आज कुछ भी काम नहीं हो पाया.

गुमला: परमवीर चक्र विजेता लांस नायक अल्बर्ट एक्का के शहादत दिवस पर उनके पैतृक गांव जारी में जारी थाना के सशस्त्र बलों ने सलामी दी. जिसके बाद परमवीर चक्र विजेता की पत्नी बलमदिना एक्का ने अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर घर के पास ही बनाए गए समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मोमबत्तियां जलाई.

1971 में हुए थे शहीद
परमवीर अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा पर प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना प्रभारी के साथ ही सामाजिक संगठन के लोगों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित की. बता दें कि गुमला जिला के जारी गांव के रहने वाले अल्बर्ट एक्का सन 1971 में भारत-पाकिस्तान की लड़ाई में शहीद हो गए थे. शहीद अल्बर्ट एक्का को परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था.

ये भी पढ़ें- इस बार 65 पार नहीं, बल्कि रघुवर दास पार हो जाएंगे: सुबोध कांत सहाय

घोषणा ही हुई, काम नहीं हुआ
बता दें कि 2015 में अगरतला से शहीद स्थल से मिट्टी लाई गई थी और उसे उनके गांव में पहुंचाया गया था. उस समय कई घोषणाएं की गई थी. जिसमें शहीद पार्क और समाधि स्मारक बनाने की घोषणा शामिल थी, लेकिन आज कुछ भी काम नहीं हो पाया.

Intro:गुमला : परमवीर चक्र विजेता लांस नायक अल्बर्ट एक्का के शहादत दिवस पर उनके पैतृक गांव जारी में जारी थाना के सशस्त्र बलों के द्वारा सलामी दी गई । जिसके बाद परमवीर चक्र विजेता की पत्नी बलमदिना एक्का ने अल्बर्ट एक्का के प्रतिमा पर माल्यार्पण की उसके बाद घर के पास ही बनाए गए समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मोमबत्तियां जलाई । इनके अलावा परमवीर अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी के साथ ही सामाजिक संगठन के लोगों ने अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।Body:ज्ञात हो कि गुमला जिला के जारी गांव के रहने वाले अल्बर्ट एक्का सन 1971 में भारत - पाकिस्तान के युद्ध में शहीद हो गए थे । मरणोपरांत अल्बर्ट एक्का को परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था ।
2015 में जब शहीद अल्बर्ट एक्का का अगरतला स्थित जहाँ अल्बर्ट एक्का का समाधि स्थल है वहां से राज्य की सरकार ने एक कलश में मिट्टी लाकर उनके जारी गांव में शहीद स्थल बनाने की प्रक्रिया शुरू की और कलश को स्वयं राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास लेकर गांव पहुंचे थे । तब जबरदस्त राजनीति हो गई थी । शहीद के परिजन कलश को लेने से मना कर दिया था और कहा था कि वे स्वयं अगरतला जाकर शहीद स्थल देखेंगे और वहां से मिट्टी लाएंगे ।Conclusion:आपको बता दें कि 2015 में अगरतला से शहीद स्थल से मिट्टी लाई गई थी और उसे उनके गांव में पहुंचाया गया था । उस समय कई घोषणाएं की गई थी जिसमें शहीद पार्क और समाधि स्मारक बनाने की घोषणा की गई थी । मगर एक राजनीति ने जारी में शहीद के स्मारक स्थल को भी राजनीति का शिकार बना दिया ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.