ETV Bharat / state

नक्सलियों का एरिया कमांडर मनोज नगेसिया गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी जब्त - गुमला की खबर

गुमला में नक्सली मनोज नगेसिया गिरफ्तार कर लिया गया है. भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर मनोज नगेशिया को पुलिस कई मामलों में तलाश कर रही थी. नगेसिया के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किया गया है.

Area commander of Naxalites arrested
नक्सलियों का एरिया कमांडर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 7:19 PM IST

Updated : Jan 14, 2022, 10:46 PM IST

गुमला: झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. इसी क्रम में गुमला में नक्सलियों के एरिया कमांडर मनोज नगेसिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. मनोज के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार भी जब्त किया गया है.

ये भी पढ़ें- Naxali Arrested: गुमला में रविंद्र गंझू दस्ते का नक्सली हथियार के साथ गिरफ्तार, दो भागने में सफल

कई कांडों में थी पुलिस को तलाश:गिरफ्तार हार्डकोर भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य अमन नगेसिया उर्फ मनोज नगेसिया की कई दिनों से तलाश की जा रही थी. गुमला के कई चर्चित कांडों में वो शामिल था. जितियाटांड में पुलिस और उग्रवादी मुठभेड़, अंतिम जी एवं आशीष दा हत्याकांड, कुरूमगढ़ नवनिर्मित थाना को विस्फोट कर उड़ाने जैसे कई मामलों में वो मोस्ट वांटेड था.

देखें वीडियो

पुलिस को देखकर भागने लगा कुख्यात: गुमला के अभियान एसपी मनीष कुमार ने बताया कि मनोज नगेसिया के कोटराकोना स्थित अपने घर पर पहुंचने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें गुमला पुलिस के अलावा सीआरपीएफ बटालियन 218 के पदाधिकारी और जवान को भी शामिल किया गया. उसके बाद गिरफ्तारी के लिए नक्सली मनोज नगेसिया के घर पर छापेमारी की गई. पुलिस को देखते हुए नगेसिया फरार होने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद पुलिस जवानों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. पुलिस के अनुसार नगेसिया के पास से एक देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस और 6 किलो विस्फोटक बरामद किया गया है. पुलिस ने नगेसिया की गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी बताया है.

गुमला: झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. इसी क्रम में गुमला में नक्सलियों के एरिया कमांडर मनोज नगेसिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. मनोज के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार भी जब्त किया गया है.

ये भी पढ़ें- Naxali Arrested: गुमला में रविंद्र गंझू दस्ते का नक्सली हथियार के साथ गिरफ्तार, दो भागने में सफल

कई कांडों में थी पुलिस को तलाश:गिरफ्तार हार्डकोर भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य अमन नगेसिया उर्फ मनोज नगेसिया की कई दिनों से तलाश की जा रही थी. गुमला के कई चर्चित कांडों में वो शामिल था. जितियाटांड में पुलिस और उग्रवादी मुठभेड़, अंतिम जी एवं आशीष दा हत्याकांड, कुरूमगढ़ नवनिर्मित थाना को विस्फोट कर उड़ाने जैसे कई मामलों में वो मोस्ट वांटेड था.

देखें वीडियो

पुलिस को देखकर भागने लगा कुख्यात: गुमला के अभियान एसपी मनीष कुमार ने बताया कि मनोज नगेसिया के कोटराकोना स्थित अपने घर पर पहुंचने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें गुमला पुलिस के अलावा सीआरपीएफ बटालियन 218 के पदाधिकारी और जवान को भी शामिल किया गया. उसके बाद गिरफ्तारी के लिए नक्सली मनोज नगेसिया के घर पर छापेमारी की गई. पुलिस को देखते हुए नगेसिया फरार होने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद पुलिस जवानों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. पुलिस के अनुसार नगेसिया के पास से एक देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस और 6 किलो विस्फोटक बरामद किया गया है. पुलिस ने नगेसिया की गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी बताया है.

Last Updated : Jan 14, 2022, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.