गुमलाः सुरसांग थाना क्षेत्र के रमजा हर्राड़ाढ़ के रहने वाले राम प्रसाद सिंह ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है. इसके साथ ही आरोपी पति को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ेंःMurder In Pakur: पति ने की पत्नी की हत्या, हत्यारा फरार
सुरसांग थाना प्रभारी संदीप राज ने बताया है कि बुधवार की रात राम प्रसाद और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक हुई थी. यह विवाद काफी बढ़ गया और पति ने नशे की हालत में लाठी-डंडे से पीट-पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने घटना से संबंधित जानकारी दी तो पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी सिरिल मरांडी के साथ दल बल के साथ गांव पहुंचे और छानबीन की. इसके बाद आरोपी पति राम प्रसाद सिंह को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. ग्रमीणों ने बताया कि घर में सिर्फ पति पत्नी ही थे. दोनों नशे की हालत में थे और किसी किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. इस विवाद की वजह से पति ने लाठी डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी.