गुमला: टाउन थाना क्षेत्र के डुमरटोली में बुधवार की रात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की तेजधार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. पत्नी की हत्या करने के बाद हत्यारे पति ने भी खुद को चाकू से वार कर आत्महत्या करने की कोशिश की मगर वह बच गया.
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने घायल पति-पत्नी को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल पति का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद हत्यारे पति को पुलिस अपनी निगरानी में रखी हुई है.
![Man killed his wife and injured herself in gumla](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5500952_nana.jpg)
बता दें हत्यारे पति का नाम जोसेफ बड़ाईक है जो असम के दलगुड़ी का रहने वाला है, जो गुमला में रहकर वाहन चलाने का काम करता है. जोसेफ बड़ाईक गुमला जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के भीखमपुर की रहने वाली नील कुसुम लाकड़ा से प्रेम विवाह किया था. जिसके बाद दोनों गुमला में रहते थे.
ये भी देखें- रघुवर दास के खिलाफ केस वापस लेंगे हेमंत सोरेन!, BJP ने कहा- आधिकारिक जानकारी नहीं
वहीं, टाऊन थाना की पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच अच्छे संबंध नहीं होने की बात सामने आ रही है. जिसके कारण महिला की हत्या उसके पति ने रात को सोने के दौरान कर दिया है और खुद भी आत्महत्या करने का प्रयास किया था, जो घायल है. जिसका इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है और उसकी निगरानी पुलिस कर रही है.